पिंपरी चिंचवड़ मनपा का 6183.03 करोड़ का बजट मंजूर

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – सन 2018- 2019 के लिए 3253.06 करोड़ का सुधारित और सन 2019- 2020 इस नए वित्त वर्ष के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए 1562.25 करोड़ रुपए समेत कुल 6183.03 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था। शनिवार को पिंपरी चिंचवड़ मनपा की विशेष सर्वसाधारण सभा में इस बजट को मंजूरी दी गई। स्थायी समिति ने इस बजट में 267.55 करोड़ रुपए की वृद्धि व कमी सुझाने वाले 42 उपप्रस्ताव पेश किए थे। मगर विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता की आशंका से स्थायी समिति के बजट की बजाय मनपा आयुक्त द्वारा पेश किए मूल बजट को इस सभा में मंजूरी दी गई। सभा की अध्यक्षता महापौर राहुल जाधव ने की
पिंपरी चिंचवड मनपा आयुक्त श्रावण हार्डीकर ने 18 फरवरी को स्थायी समिति की विशेष सभा में मनपा सन 2018- 2019 के लिए 3253.06 करोड़ का सुधारित और सन 2019- 2020 इस वित्त वर्ष के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए 1562.25 करोड़ रुपए के बजट समेत कुल 6183.03 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था। स्थायी समिति ने इस बजट में 267.55 करोड़ रुपए की वृद्धि व कमी सुझाने वाले 42 उपप्रस्ताव के साथ इस बजट को मंजूरी दी गई। यह बजट आम सभा में मंजूर होने से पहले ही लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू हो गई। तीन माह बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू हो जाएगी। इसके चलते मूल 6183.03 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई।
स्थायी समिति अध्यक्ष विलास मड़ेगीरी ने इस विशेष सभा में बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि, मनपा का बजट 31 मार्च के पूर्व आम सभा में मंजूर होना जरूरी है। मगर लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू होने से यह बजट आम सभा में पेश नहीं हो सका। हालांकि मनपा आयुक्त द्वारा पेश किए गए अनुसार बजट की अमलबाजी शुरू कर दी गई। अब अगर स्थायी समिति द्वारा किए गए सुधार के साथ बजट को आम सभा में पेश किया गया तो इसकी अमलबाजी में और माहभर का समय बीतेगा। क्योंकि मनपा का बजट डैशबोर्ड के मुताबिक कार्यान्वित है। डैशबोर्ड में भी वैसे बदलाव लाने होंगे, जिसमें और समय बीतेगा एवं इसका असर विकासकामों पर होगा। क्योंकि तीन माह बाद विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू हो जाएगी। इसके कारण मूल बजट को मंजूरी देने की गुजारिश मड़ेगीरी ने की। नगरसेवक नामदेव ढाके ने इसका समर्थन किया, इसके बाद मूल बजट को मंजूरी दी गई।