Pimpri Chinchwad | मंदिरों को खुलवाने के लिए मनसे का आंदोलन

पिंपरी (Pimpri News), संवाददाता। भाजपा (BJP) के बाद मंदिरों के धार्मिक स्थलों को खुलवाने की मांग के लिए मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) भी मैदान (Pimpri Chinchwad) में आ गई है। मंदिर और अन्य धार्मिक स्थानों (Religious Place) को खुलवाने की मांग को लेकर पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर मनसे (MNS) की ओर से आकुर्ड़ी में घंटानाद आंदोलन (Protest) किया गया। आकुर्ड़ी (Akurdi) के खंड़ोबा मंदिर के सामने शहराध्यक्ष सचिन चिखले (Sachin Chikhale)
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार की ओर से माहौल तैयार किया जा रहा है। देश के लगभग सभी राज्यों मे कुछ शर्तों के आधार उद्योगों और धार्मिक स्थानों (Religious Place) को खोलने का फैसला लिया गया है। सभी नियम व शर्तों का पालन करते हुए श्रध्दालु कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इसलिए महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी नियम-शर्तों के आधार पर उत्सव-त्यौहार मनाने की इजाजत देने की मांग मनसे की ओर से की गई।

इस आंदोलन (Protest) में महिला शहराध्यक्ष अश्विनी बांगर, रूपेश पटेकर, राहुल जाधव, विशाल मानकरी, बाला दानवले, राजू सावले, दत्ता देवतरासे, सचिन मीरपगार, नीलेश नेटके, संतोष यादव, स्वप्निल महांगरे, प्रदीप गायकवाड़, नारायण पठारे, नितिन चव्हाण, आकाश लांड़गे, प्रतीक शिंदे, दिनकर सूर्यवंशी शामिल थे।

 

——————————————————————————————————————————–

 

Pune | पुणे शहर के बाहर से सर्कुलर रिंग रोड बनाने के लिए मिली मान्यता

लोणी कालभोर (Loni Kalbhor News) : पुणे (Pune) शहर की औद्योगिक प्रगति (Industrial Progress) और बढ़ते शहरीकरण (Urbanization) के कारण मौजूदा सड़क नेटवर्क (Road Network) अपर्याप्त है। (Pune) इसलिए कोल्हापुर, सासवड, सोलापुर, अहमदनगर, नासिक, नंदगांव, कोंकण, मुंबई से आने वाले वाहनों को शहर से गुजरना पड़ता है। नतीजतन, आंतरिक सड़कों पर इसका दबाव बढ़ता जा रहा है। इससे शहर में प्रदूषण बढ़ाने में मदद मिल रही है। इसलिए शहर की भीतरी सड़कों पर जाम लग जाता है और विकास ठप हो रहा है।

 

Maharashtra | कोंकण के लिए रवाना हुई ‘मोदी एक्सप्रेस’; रावसाहेब दानवे ने दिखाई हरी झंडी

Maharashtra Corona Update | महाराष्ट्र में हर दिन मिल रहे 4-5 हजार मरीज, 20 हजार तक पहुंचने पर लगाना होगा लॉकडाउन