लॉकडाउन में गरीब तबके को पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने दिया सहारा

रिक्शा चालक, फेरीवाले, नाई, मोची, घरेलू मजदूर, जिम ट्रेनर आदि को 3 हजार रुपए की वित्तीय सहायता
पिंपरी। ब्रेक द चेन के दौर में आर्थिक दुर्बल घटक के परिवार के उदरनिर्वाह के लिए पिंपरी चिंचवड मनपा की ओर से एक बड़ा फैसला किया गया है। शहर के गरीब तबके को तात्कालिक वित्तीय सहायता के रूप में मनपा की ओर से तीन हजार रुपए की मदद दी जाएगी। मनपा की इस योजना से शहर के रिक्शा चालक, फेरीवाले, नाई, मोची, घरेलू मजदूर, जिम ट्रेनर आदि घटक लाभान्वित होंगे। एक संयुक्त सँवाददाता सम्मेलन में महापौर उषा ढोरे, सभागृह नेेता नामदेव ढाके और स्थायी समिति सभापति नितीन लांडगे ने इसकी जानकारी दी है।
राज्य सरकार ने कोविड संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में 15-दिवसीय ‘ब्रेक चेन’ को लागू किया है।  इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वित्तीय संकट पैदा हो जाएगा। परंपरागत व्यवसाय करके अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों पूरा व्यवसाय बर्बाद हो गया है। इसके मद्देनजर विधायक लक्ष्मण जगताप ने सुझाव दिया था कि मनपा को ऐसे कठिन समय के दौरान गरीबों की वित्तीय बाधाओं को कम करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करनी चाहिए।तदनुसार, स्थायी समिति की बैठक में शहर के गरीब तबके के लोगों को तीन हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
इस तरह की स्वतंत्र सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठाने वाली पिंपरी चिंचवड़ मनपा राज्य की पहली मनपा है। इस फैसले से बैच धारक ऑटो रिक्शा चालक, पंजीकृत घरेलू मजदूर, मोची, नाई, स्कूली बच्चों की ट्रांसपोर्टेशन करनेवाले चालक, जिम ट्रेनर आदि लाभान्वित होंगे। यह मदद राशि सीधे उनके बैंक एकाउंट में जमा होगी। मनपा के इस फैसले का शहर के मेहनतकशों, ऑटो चालकों और घरेलू मजदूरों के नेता बाबा कांबले ने स्वागत करते हुए मनपा प्रशासन और पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया है। ऐसी पहल राज्य सरकार की ओर से भी की जानी चाहिए, यह राय भी उन्होंने जताई है।