Pimpri Chinchwad | पिंपरी चिंचवड़ के वाकड में पंचायत से तलाक का मसला हल नहीं कराया तो कर दिया समाज से बाहर

पिंपरी (Pimpri News), संवाददाता : Pimpri Chinchwad | जाति पंचायत से तलाक (Divorce) का मसला हल नहीं कराने से एक परिवार को समाज से बहिष्कृत (excluded) किए जाने का चौंकाने वाला मामला पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के वाकड में सामने आया है। इस परिवार को तीन साल से बिरादरी से बाहर किया गया है उसे किसी भी मांगलिक या दुःख के अवसर पर कहीं जाने से मना किया गया है। पुरोगामी महाराष्ट्र (Maharashtra) में यह पूरा मामला मार्च 2018 से सितंबर 2021 के बीच का है। इस बारे में एक 33 वर्षीय युवक की शिकायत के आधार पर वाकड पुलिस (Wakad Police) ने जाति पंचायत (Pimpri Chinchwad) के पंचों समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जाति पंचायत के पाटील (पंच) करेप्पा मारुती वाघमारे (Karappa Maruti Waghmare) व उनके तीन बेटे बाजीराव वाघमारे, साहेबराव वाघमारे, बालकृष्ण वाघमारे (सभी निवासी वाल्हेकरवाडी, चिंचवड, पुणे), मोहन उगाडे, मनोज सागरे, विजय सागरे, रामदास भोरे, अमर भोरे, महादेव भोरे, मारुती वाघमारे, विष्णु वाघमारे, अमृत भोरे, गोविंद वाघमारे आदि पंचायत (panchayat) का कामकाज चलानेवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी पीड़ित परिवार पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा चुका है। मगर सबूतों के अभाव में वाकड पुलिस (Wakad Police) ने मामला दर्ज करने से मना किये जाने के कारण यह परिवार साढ़े तीन साल से अन्याय सहन करने पर विवश रहा। हालांकि अब पुलिस ने उनकी सुध ले ली है और संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता का अपनी पत्नी के साथ परिवारिक विवाद चल रहा है। इसे सुलझाने के लिए बाजीराव वाघमारे (Bajirao Waghmare) और उसके ससुर दिलीप भोरे (Dilip Bhore) गांव के पाटिल, पंच और रिश्तेदारों के साथ उनके घर आये। समाज में तुम्हे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे कहकर शिकायतकर्ता और उसके परिवार को समाज से निकाल बाहर किया। दिसंबर 2018 में फैमिली कोर्ट (Family Court) में तलाक का मुकदमा दायर किया तो पत्नी ने शिकायतकर्ता और उसके माता पिता व मामा के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना (Mental torture) की एफआईआर (FIR) दर्ज कराई।

29 दिसंबर 2018 को जब शिकायतकर्ता शादी के लिए सोलापुर (Solapur) के मैदरगी अपने गांव गए तब तुम्हें समाज से बहिष्कृत किया गया है, तुम्हारे साथ कोई संबन्ध नहीं रखा जा सकता, ऐसा प्रस्ताव पारित किया गया। 2019 में वारजे मालवाडी (Warje Malwadi) में अपने चाचा की मौत के बाद क कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने से मना किया। 14 फरवरी 2019 को शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की गई औऱ उनके साथ बातचीत करनेवालों को भी बिरादरी से बाहर निकालने की धमकी दी। इन सब ज्यादतियों से तंग आकर शिकायतकर्ता ने पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज कराई।

 

 

 

 

Anti Corruption Trap | कोल्हापुर में 25 हज़ार की रिश्वत लेते महिला अधिकारी सहित दो एंटी क्रप्शन के जाल में

Pune Crime | 2  मोबाइल, 3 सिम कार्ड जेल में पहुंचाओ ! येरवड़ा से गैंगस्टर सागर राजपूत ने रानी मारने को सांकेतिक भाषा में भेजी चिट्ठी, दिया वसूली का निर्देश; पुलिस जांच शुरू