जल्द इतने रुपए में कर पाएंगे पिंपरी-चिंचवड़ के दर्शन, जानिए 

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पुणे की तर्ज पर पिंपरी-चिंचवड़ दर्शन बस सेवा शुरू की जाएगी. उसके लिए पीएमपीएमएल द्वारा दो 32 सीटर एयर कंडीशन्ड बसें उपलब्ध कराई गई हैं. इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया करीब 500 रुपए निर्धारित किया जाएगा. शहर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की सैर कराने वाली ये बसें सुबह साढ़े नौ बजे निगड़ी स्थित भक्ति-शक्ति चौक एवं भोसरी चौक से छोड़ी जाएंगी. इन बसों के लिए निर्धारित जगहों में देहू व आलंदी तीर्थ क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है. यह जानकारी स्थायी समिति के अध्यक्ष विलास मडिगेरी ने दी.

पिंपरी-चिंचवड़ दर्शन हेतु मिनी बस चलाई जाती थी
पीसीएमटी के कार्यकाल में पिंपरी-चिंचवड़ दर्शन हेतु मिनी बस चलाई जाती थी. उसके लिए किराए की दर 70 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई थी. पीसीएमटी के पीएमपीएमएल में विलय के बाद पिंपरी-चिंचवड़ दर्शन बस बंद कर दी गई थी. उसके बाद सेे यह सेवा पुन: शुरू किए जाने की मांग लगातार की जा रही थी. अंतत: पीएमपीएमएल द्वारा इसके लिए दो एयर कंडीशन्ड बसों की व्यवस्था की गई है.

बस के टिकट की दर 500 रुपए प्रति व्यक्ति है
ये बसें दर्शनीय जगहों तक ले जाएंगी, मगर उनमें शामिल साइंस पार्क व बर्ड वैली उद्यान व अन्य जगहों का प्रवेश शुल्क यात्रियों को स्वयं अदा करना होगा. पुणे दर्शन बस के टिकट की दर 500 रुपए प्रति व्यक्ति है. पिंपरी-चिंचवड़ दर्शन बसों के टिकट पीएमपीएमएल की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कराए जा सकेंगे.
हर बस करीब 75 किलोमीटर की फेरी करेगी
पीएमपीएमएल के को-आर्डिनेटर संतोष माने ने कहा, पुणे एयरपोर्ट से आवागमन करने वाली बसें पीएमपीएमएल द्वारा पिंपरी-चिंचवड़ दर्शन हेतु उपलब्ध कराई गई हैं. हर बस करीब 75 किलोमीटर की फेरी करेगी. एक बस सुबह 9 बजे निगड़ी के भक्ति-शक्ति चौक से छोड़ी जाएगी. यह बस रावेत स्थित इस्कॉन मंदिर, चिंचवड़ गांव स्थित मोर्या गोसावी मंदिर, मंगलमूर्ति वाड़ा, चापेकर वाड़ा, चापेकर बंधु स्मारक, साइंस पार्क, संभाजीनगर स्थित बर्ड वैली, निगड़ी स्थित दुर्गा देवी टेकड़ी, अप्पूघर आदि घूमते हुए तीर्थक्षेत्र देहूगांव मार्ग से निगड़ी वापस लौटेगी. यह फेरी 43.50 किलोमीटर की होगी. दूसरी पिंपरी-चिंचवड़ दर्शन बस भोसरी चौक से चलकर आलंदी तीर्थक्षेत्र पहुंचेगी. फिर लांडेवाड़ी शिवसृष्टि तथा उसके बाद बर्ड वैली, साइंस पार्क, मोर्या गोसावी मंदिर, चापेकर वाड़ा, मंगलमूर्ति वाड़ा, दुर्गादेवी टेकड़ी व भक्ति-शक्ति समूह शिल्प की सैर के बाद शाम 6 बजे भोसरी वापस पहुंचेगी. यह बस 51.30 किलोमीटर का फासला तय करेगी. इस विषय में पेश किया गया प्रस्ताव पीएमपीएमएल के संचालक मंडल द्वारा पेंडिंग रखा गया है.फ