Pimpri Chinchwad Crime News in Hindi | जमीन और पुराने विवाद में दिनदहाड़े पीछा करते हुए युवक की निर्मम हत्या

पिंपरी (Pimpri), संवाददाता। (Pimpri Chinchwad Crime News in Hindi) जमीन के विवाद (land dispute) में हुए पुराने झगड़े में पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad Crime News in Hindi) के चिखली (Chikhli) स्थित साने चौक में दिनदहाड़े पीछा करते हुए एक युवक की निर्ममता से हत्या (Murder) कर दी गई। रविवार की दोपहर डेढ़ बजे हुई इस वारदात में चिखली पुलिस (Chikhali Police) ने आकाश उर्फ मकसूद विजय जाधव (Maqsood Vijay Jadhav) (निवासी रामनगर, चिंचवड, पुणे) और शिवराज अविनाश ननावरे (Shivraj Avinash Nanavare) (निवासी रुपीनगर, पुणे) नामक आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। मरनेवाले का नाम कानिफनाथ लक्ष्मण क्षीरसागर (Kanifnath Laxman Kshirsagar) (38, निवासी परशुराम चौक, विद्यानगर, चिंचवड, पुणे) है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, कानिफनाथ मंडप व्यवसायी है। कुछ कामवश रविवार को वे चिखली गए थे। साने चौक में एक युवक से बात कर रहे थे तब आरोपी वहां आया और उसके पास के थैले में से घातक हथियार (lethal Weapon) निकालकर उन पर हमला (Attack) कर दिया। अचानक हुए हमले से घबराकर कानिफनाथ वहां से भागने लगे लेकिन हमलावर ने उनका पीछा किया और उनपर वार किए। हथियार के वार से उनकी जान नहीं गई तो उसने पत्थर से उनका सिर कूच कर निर्ममता से उनकी हत्या (Murder) कर दी। दिनदहाड़े सरेराह हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

इस घटना की जानकारी पाकर चिखली पुलिस (Chikhali Police) की टीम वहां पहुंची। लाश को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजकर हमलावर की तलाश शुरू की गई। इसके लिए अलग अलग टीमें बनाई गई। इसमें से एक टीम को मुखबिर से पता चला कि, दो लोग खून से सने कपड़ों के साथ यादवनगर (Yadav Nagar) के एक टीन के शेड में छिपे हुए हैं। पुलिस (Police) ने जाल बिछाकर वहां से दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने वारदात स्वीकार कर ली।

आरोपी आकाश (Accused Akash) और कानिफनाथ (Kanifnath) के बीच पुराना विवाद है। ये दोनों पड़ोसी थे, आकाश को शक था कि उसके साथ हुई दो बार मारपीट (Beating) के पीछे कानिफनाथ है।

इस मारपीट के बाद वह दूसरी जगह रहने के लिए चला गया था।

इसके अलावा साने चौक के एक होटल में भी उनके बीच झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

 

 

Maharashtra Monsoon | मानसून आने के बाद भी 15 दिनों से नहीं हो रही बारिश, महाराष्ट्र के पांच जिलों में अकाल जैसी स्थिति

 

Nitin Gadkari News | अगले तीन महीने में लेंगे बड़ा फैसला ! पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, बोले – ‘लोगों में हैं आक्रोश का माहौल’