Pimpri Chinchwad | स्व अशोक शिलवंत का संविधान प्रसार, अशोक स्तंभ औऱ धम्म आंदोलन में बड़ा योगदान 

पिंपरी (Pimpri News),  Pimpri Chinchwad | धम्म आंदोलन के वरिष्ठ चिंतक, विचारक स्वर्गीय अशोक शिलवंत (Ashok Shilwant) के प्रथम स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित अभिनंदन सभा एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आचार्य अत्रे हॉल (Acharya Atre Hall) में भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। संविधान के प्रसार में स्वर्गीय अशोक शिलवंत का योगदान, अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) और धम्म आंदोलन (Dhamma Movement) सभी के लिए महान और प्रेरक है। इन सभी मुद्दों पर कई वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने (Pimpri Chinchwad ) अपनी भावनाओं और विचारों को व्यक्त किया।
देश के विभिन्न भागों में स्थापित ‘अशोक स्तंभ’ इस संगठन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित और प्रसिद्ध विशेष कार्य है। उन्होंने कई सामाजिक संगठनों की नींव रखी है। इन सभी मुद्दों पर कई वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी भावनाओं और विचारों को व्यक्त किया। इस समारोह में वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी डॉ.बाबा अधव (Dr.Baba Adhav) को धम्मदीप, पुणे (Pune) जिला अंधविश्वास उन्मूलन समिति के अध्यक्ष मानव कांबले (Manav Kamble) और पंचशील संघ के बुद्ध विहार के पूर्व अध्यक्ष आरजी गायकवाड़ (RG Gaikwad) को समाजभूषण, कवयित्री उद्धव कनाडे (Uddhav Kanade) और कवयित्री अस्मिता चांदने ( Asmita Chandne) को काव्य भूषण से सम्मानित किया गया। इस प्रकार से विविध क्षेत्रों के गणमान्यों को अशोक शिलवंत पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार और लेखक एकनाथ बागुल द्वारा प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम के मंच पर महापौर ऊषा उर्फ माई ढोरे, पूर्व महापौर संजोग वाघेरे, नगरसेविका वैशाली कालभोर, पूर्व महापौर हनुमंत भोसले, नगरसेविका माई काटे, नगरसेवक नाना काटे, भाऊसाहेब भोईर, अजित गव्हाणे, पंकज भालेकर, राजू बनसोडे, अंबरनाथ कांबले, विजय जगताप, सागर हिंगणे, गोरख मेंगडे, मारूती भापकर, गोरक्ष लोखंडे,  डाॅ.पवन सालवे, राजाभाऊ गोलांडे, पुरुषोत्तम सदाफुले, मोहम्मद पानसरे, स्मिता कुलकर्णी, शारदा मुंढे, मुक्ता पडवल, शेरबहाद्दूर खत्री, फजल शेख, रामदास महाडिक, शरद जाधव, रविंद्र दुधेकर, वसंत सालवे, भाऊसाहेब डोलस, अरुण चाबुकस्वार,डाॅ. प्रकाश नांगरे, प्राचार्य दत्तात्रय देशमुख, संपत गर्जे, माधव अडसुले, धम्मराज सालवे, सुरेश कसबे, अनिल जगताप आदि उपस्थित थे। नगरसेविका सुलक्षणा शिलवंत-धर ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। सूत्रसंचालन दिलीप कांबले और आभार ज्ञापन पंचशील संघ बुद्ध विहार के अध्यक्ष विजय गायकवाड ने दिया। कार्यक्रम का संयोजन अशोक सर्वांगिण विकास सोसायटी के कार्याध्यक्ष व अशोक नागरी सहकारी बैंक के अध्यक्ष एड.राजरत्न शिलवंत और शिलरत्न शिलवंत ने किया।

 

 

Pimpri Chinchwad | हरित सेतु उपक्रम की अमलबाजी करने की मांग