Pimpri Chinchwad | पिंपरी चिंचवड़ आयुक्तालय में एक और पुलिस थाने की मंजूरी

पिंपरी (Pimpri News), Pimpri Chinchwad | भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़े परिक्षेत्र वाले चाकण पुलिस थाने (Chakan Police Station) का विभाजन कर पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तलय (Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) में एक और पुलिस थाने (Police Station) को मंजूरी मिल गई है। इस विभाजन के बाद महाळुंगे एमआयडीसी नया पुलिस थाना (Mahalunge MIDC Police Station) तैयार किया जाएगा। इसके प्रस्ताव को राज्य सरकार (State Government) के गृह विभाग ने मंजूरी दी है, हालिया इसका अध्यादेश जारी (Pimpri Chinchwad) किया गया है। 
पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय (Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) के अंतर्गत रावेत, शिरगांव बावधन, महाळुंगे इन पांच नए पुलिस थानों की निर्मिति का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। इसमें से रावेत पुलिस थाने (Ravet Police Station) को पहले ही मंजूरी मिल गई है। अब नए से महाळुंगे एमआयडीसी पुलिस थाने को भी मंजूरी मिल गई है। राज्य सरकार(State Government) के वित्त विभाग ने इस नए थाने के खर्च को भी मान्यता दी है। इसके बाद गृह विभाग की ओर से महाळुंगे पुलिस थाने (Mahalunge Police Station) को मान्यता दी गई। पुलिस थाने की नई इमारत के निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ रुपए के खर्च के लिए अलग से प्रशासकीय मान्यता लेने को इस अध्यादेश में कहा गया है। नवनिर्मित महाळुंगे एमआयडीसी पुलिस थाने के लिए बचे हुए 27 लाख 95 हजार 400 रुपये का खर्च पुलिस आयुक्तालय के लिए उपलब्ध मंजूर अनुदान से करने की सूचना दी गई है।
पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तलय के लिए मंजूर मनुष्यबल में से महाळुंगे एमआयडीसी पुलिस थाने के लिए पद निर्मिति की गई है। यहाँ एक पुलिस निरीक्षक, तीन सहायक निरीक्षक, पांच उपनिरीक्षक, तीन सहायक उपनिरीक्षक, 10 हवलदार, 13 पुलिस नाईक, 32 पुलिस सिपाही कुल 67 पद उपलब्ध कराने के लिए मान्यता दी गई है।

इसके अलावा इस थाने के लिए जरूरी और एक पुलिस निरीक्षक, दो सहायक निरीक्षक, 12 सहायक उपनिरीक्षक, 20।हवलदार, 22 पुलिस नाईक 22, 38 सिपाही, दो सफाई कर्मचारी कुल 97 पद 28 मई 2018 के।सरकारी निर्णय के अनुसार पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय (Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) के तीन चरणों मे मंजूर किये गए मनुष्यबल में से उपलब्ध कराने की मंजूरी भी दी गई है।

 

 

Pune Court | ऐड. श्याम गोपाल मुंदड़ा इस अपराध से दोषमुक्त