पिंपरी चिंचवड़ में फिर बरपा कोरोना का कहर

24 घँटे में बढ़े 2933 नए मरीज; 92 मौतें भी दर्ज
पिंपरी। महामारी कोरोना ने पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीते 24 घँटे ने शहर में महामारी के 2933 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 92 मरीजों की मौतें भी दर्ज हुई हैं। हालांकि रविवार को 10 दिन के इलाज के बाद कोविड टेस्ट निगेटिव मिलने से 2485 लोगों के कोरोना मुक्त होने से राहत मिली है।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, शहर में आज 26 महिलाओं समेत कुल 92 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि इसमें 55 पिंपरी चिंचवड़ के रहवासी हैं जबकि 37 मरीज दूसरे शहर, जिला, तालुका से यहां इलाज के लिए आये थे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बीते 24 घँटे में 18 मरीजों की मौत हुई है जबकि अन्य मौतें इससे पहले हुई हैं केवल उन मरीजों के कोरोना संक्रमित रहने की पुष्टि आज होने से मृतकों के आंकड़ा बढ़ा है।
पिंपरी चिंचवड़ शहर में अब तक दो लाख 15 हजार 393 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से एक लाख 90 हजार 421 लोग कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं। शहर में अब तक 3033 औऱ 1521 गैर पिंपरी चिंचवड़वासियों की महामारी की चपेट में आकर मौत हुई है। फिलहाल शहर के अस्पतालों में 7954 मरीजों का इलाज जारी है। शहर में कोरोना प्रतिबंध टीकाकरण मुहिम तेज हो गई है। आज 18 से 44 उम्र के 552 लोगों को कोरोना प्रतिबंध टीका लगाया गया है।