Pimpri Chinchwad | पिंपरी चिंचवड के 23 शातिर बदमाश एक साथ तड़ीपार

पिंपरी :पुणे समाचार ऑनलाइन  (Punesamachar Online) – उद्योगनगरी में अपराधियों की नकेल कसने में जुटी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) ने शहर के बदमाशों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए एक साथ 23 अपराधियों को तड़ीपार किया है। शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, इन 23 शातिर बदमाशों को दो साल के लिए पिंपरी चिंचवड़, पुणे सहित समस्त पुणे जिले से तड़ीपार किया गया है। पुलिस आयुक्तालय के परिमण्डल एक तहत 2020 में 49 और 2021 में अब तक 49 कुल 98 शातिर बदमाशों को तड़ीपार किया गया है।

निगडी पुलिस थाने की सीमा के प्रथमेश उर्फ लखन राजाराम कवडे (21, निवासी आकुर्डी, पुणे), युसूफ मेहबूब कोरबू (29), जाकीर उर्फ डॅनी कय्यूम पठाण (20), शिहीद साजीद शेख (29), युवराज रतन राजपुरोहित (22), ऋतिक अनिल सकट (19, सभी निवासी ओटास्कीम, निगडी, पुणे), रोहित चंद्रकांत मुद्दे (22, निवासी आंबेडकरनगर, चिंचवड, पुणे), योगेश बालू सोनवणे (22, निवासी अजंठानगर, चिंचवड, पुणे), पिंपरी पुलिस थाने की सीमा के राजु मरिबा कांबले (29), विशाल उर्फ दाद्या मरिबा कांबले (34, निवासी मोहननगर, चिंचवड, पुणे), योगेश राजू बंदपट्टे (23, निवासी खरालवाडी, पिंपरी, पुणे), हर्षल उर्फ गबरया रामदास पवार (28), विजय धनाजी पवार (41), सागर नामदेव तांदले (33, तीनों निवासी नेहरूनगर, पिंपरी, पुणे), जय दिलीप बिरजे (26, निवासी भारतनगर, पिंपरी, पुणे), भोसरी पुलिस थाने की सीमा के निलेश उर्फ बाबा अंकुश लांडे (34), मंगेश उर्फ अमोल अंकुश लांडे (27, दोनों निवासी कासारवाडी, पुणे), रूपेश उर्फ संतोष सुरेश पाटील (28, निवासी भोसरी, पुणे), एमआयडीसी भोसरी थाने की सीमा के सत्यशील सिद्धार्थ इंगोले (27, निवासी बालाजीनगर, भोसरी, पुणे), विशाल भिमराव हाके (30, निवासी आदर्शनगर, मोशी, पुणे), सुरज उर्फ डिप्शा महादेव गायकवाड (23, निवासी महात्मा फुलेनगर, भोसरी, पुणे), आलंदी थाने की सीमा के अर्जून नामदेव त्रिभुवन (23, निवासी धानोरे, खेड, पुणे), ओंकार रमेश चव्हाण (21, निवासी आलंदी, पुणे) इन बदमाशों को तडीपार किया गया है।

Web Tital :-  Pimpri Chinchwad | 23 vicious crooks of Pimpri Chinchwad together

join our facebook page

Thackeray Government | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला ! सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों का सर्वसाधारण तबादला 31 जुलाई तक, लेकिन सिर्फ 15 प्रतिशत ही

PRS System Downtime | 10 और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शट डाउन)