Pimpri Chinchwad | तीन वाहनचोरों से 10 लाख के 19 दोपहिया बरामद

पिंपरी (Pimpri News), संवाददाता। वाहनचोरी की बढ़ती वारदातों के बीच पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) की हिंजवडी पुलिस (Hinjewadi Police) ने एक वाहनचोर को गिरफ्तार (Arrest) कर और अन्य दो किशोर उम्र के लड़कों को हिरासत में लेकर उनसे 10 लाख 5 हजार रुपए मूल्य के 19 दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई से पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में वाहनचोरी की 14 वारदातें उजागर हुई हैं। इसकी जानकारी पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि, हिंजवड़ी थाने पुलिस अंमलदार अतिक शेख व श्रीकांत चव्हाण को दो लड़कों द्वारा शिंदेबस्ती-मांरुजी से एक मोपेड गाडी चुराने और उनके शिवाजी चौक-हिंजवडी (Shivaji Chowk-Hinjewadi) में आने की खबर मिली। इसके अनुसार पुलिस टीम (police team) ने यहां जाल बिछाकर दोनों लड़कों को रोककर उनसे गाड़ी के कागजात के बारे में पूछताछ की। कुछ देर की टालमटोल करने के बाद उन्होंने यह गाड़ी चुराने की वारदात स्वीकार कर ली। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनसे हिजवडी, वाकड, तलेगांव दाभाडे में दोपहिया चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान गोविंद शंकर धाड (25, निवासी वाकड, पुणे मूल निवासी यवतमाल) को गिरफ्तार किया। तीनों चोरों से 10 लाख पांच हजार रुपए मूल्य के 19 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई से हिंजवडी, वाकड, तलेगांव दाभाडे और डेक्कन पुलिस थानों में दर्ज वाहनचोरी के 14 मामले उजागर हुए हैं। अन्य पांच वाहनों के मालिकों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई को हिंजवड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण सांवत, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अजय जोगदंड, सुनिल दहिफले, डिटेक्शन ब्रांच के प्रमुख सहायक निरीक्षक सागर काटे, उपनिरीक्षक, समाधान कदम, सहायक उपनिरिक्षक महेश वायबसे, बंडू मारणे, कर्मचारी बालकृष्ण शिंदे, किरण पवार, कुणाल शिंदे, अतिक शेख, रितेश कोली, शिवराम भोपे, चंद्रकांत गडदे, श्रीकांत चव्हाण, कारभारी पालवे, ओमप्रकाश कांबले, अमर राणे, दत्ता शिंदे, झनकसिंग गुमलाडु, सुभाष गुरव, नुतन कोंडे, रेखा धोत्रे की टीम ने अंजाम दिया।

 

 

 

Pune | पुणे के चिंचवड़ में दिन में साहूकारी, शाम को चाइनीज गाडी लगाना और फिर रात में सेंधमारी