पिंपरी: प्रशंसनीय! बहन ने भाई को दिया जीवनदान, बिना कुछ सोचे किया लिवर दान

शेलपिंपलगांव: बहन भाई का रिश्ता नदी के प्रवाह की तरह जिंदगी भर एक दूसरे के साथ रहनेवाला होता है। दोनो में से किसी पर भी संकट आया तो एक दूसरे की मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। ऐसे ही बहन भाई के रिश्ते का उदाहरण खेड तालुके के वाडा गांव में देखने को मिलाहै। भाई को ठीक करने के लिए लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। किसी भी तरह कोई विचार किए बिना बहन ने अपने भाई के लिए लीवर दान कर दिया है।

वाडा-पावडेवाडी के किसान गरीब परिवार में रहनेवाले होमगार्ड टीम के 22 वर्षीय कुणाल उर्फ कृष्णा दिलीप पावडे  को जॉन्डिस हो गया था। हालांकि कुछ दिन में इस बीमारी ने गंभीर रूप ले लिया। कृष्णा को इलाज के लिए पिंपरी चिंचवड के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। संबंधित डॉक्टर ने कृष्णा की किडनी और लीवर खराब होने की बात कहते हुए जल्द से जल्द लिवर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन करने को कहा। उसमे 15 से 20 लाख रुपये का अपेक्षित खर्च बताया।

कृष्णा के घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है और इतना खर्च वो नहीं उठा सकता था। फिर इतनी बड़ी रकम कहा से लाएंगे? यह प्रश्न उसके परिवार के सामने था। गांव के युवक मित्र, ग्रामीण साथ ही परिवार के सदस्य कृष्णा के इलाज के लिए सोशल मीडिया पर मदद के लिए अपील की। ऐसे में समाज के असंख्य मदद का हाथ आगे आए। आज तक 9 से 10 लाख रुपये जमा हुए।

बहन ने लिया लीवर दान करने का निर्णय

इस दौरान कृष्णा की बहन रेणुका महिंद्रा शिंदे ने अपने भाई को लीवर दान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। कृष्णा की दो बहन में से रेणुका ने लीवर दान करने के लिए इच्छुक होने के बाद 2 जून को पुणे के रूबी हॉल अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। लिवर ट्रांसप्लांट के बाद बहन रेणुका सुरक्षित है। किसान परिवार की रेणुका ने अपने भाई के लिए व उसके पति महिंद्रा द्वारा साले के लिए पत्नी का साथ देना स्वागत योग्य है। दोनो के इस फैसले की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।