Pimpri : भोसरी इलाके में डकैती को अंजाम देने आये 2 शातिर चोर गिरफ्तार, 30 लाख रुपए का माल जब्त

पिंपरी : ऑनलाइन टीम – भोसरी इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए आए एक गिरोह का पीछा करते हुए दो शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से पांच कार, चार दोपहिया, 170 ग्राम सोने के गहने,1 किलो चांदी, 3 टीवी, नगद पैसे ऐसे कुल 30 लाख 600 रुपए का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई पिंपरी-चिंचवड अपराध शाखा के डकैती-रोधी दस्ते ने की।

सुरजित सिंग राजपाल सिंग टाक (32, नि. सर्वे नंबर 86, साई सोसाइटी के पास, बिराजदार नगर, हडपसर), जीत सिंग राजपाल सिंग टाक (26, नि. सर्वे नंबर 86, साई सोसाइटी के पास, बिराजदार नगर, हडपसर) ऐसे गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, डकैती-रोधी टीम के पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश भांगे को सुचना मिली कि इंद्रायणी नगर, भोसरी में बैंक के एटीएम की चोरी करने के लिए हडपसर से कुछ चोर कार से आये है। जिससे पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीम बनायीं। इस दौरान एक संग्दिध अल्टो कार पुलिस को दिखी। जैसे ही पुलिस उनसे पूछताछ के लिए आगे बढ़ी आरोपी भागने लगे। इस दौरान तीन आरोपी भाग निकले जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी के कार से पुलिस को दो बोअर कटर, दो लोहे का स्क्रू ड्रायव्हर, दो लोहे का कोयते, दो लोहा कटर, बोरा आदि बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि आरोपी युनियन बैंक के एटीएम सेंटर, वैष्णो माता कॉलनी, इंद्रायणीनगर में डकैती के लिए आया था।

कोर्ट ने आरोपियों को 3 फ़रवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पूछताछ में आरोपियों ने पिंपरी-चिंचवड, पुणे व पुणे ग्रामीण परिसर में बंद घर से, दुकान का ताला तोड़कर चोरी की बात काबुली। आरोपियों के पास से 1 तवेरा कार, 2 मारुती अल्टो, 1 स्विफ्ट डिझायर व 1 मारुती झेन ऐसे कुल 5 चार पहिये, 1 होंडा स्प्लेंडर, 1 बजाज पल्सर, 1 बजाज डिस्कव्हर,1 होंडा एक्टिवा ऐसे कुल 4 दोपहिये वाहन,साथ ही सोना और चांदी ऐसे कुल 30 लाख 600 रुपए के माल जब्त किये। आरोपियों के खिलाफ पिंपरी-चिंचवड, पुणे शहर आयुक्तालय और पुणे ग्रामीण में कुल 21 मामले दर्ज है।

यह कारवाई पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश, अपर पुलिस आयुक्त पुलिस  उपायुक्त सुधीर हिरेमठ, सहाय्यक पुलिस आयुक्त प्रेरणा कट्टे, आर आर पाटील, वरीष्ठ पुलिस  निरीक्षक उत्तम तांगडे, के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश भांगे, अंमलदार उमेश पुलगंम, महेश खांडे, राहुल खार्गे, विक्रांत गायकवाड, राजेंद्र शिंदे, नितीन लोखंडे, सागर शेडगे, आशिष बनकर, औदुंबर रोंगे, संतोष सकपाळ, गणेश कोकणे, राजेश कोशल, प्रवीण माने की टीम ने की।