मुंबई : समाचार ऑनलाइन – ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस कृष्णन बैरेटो इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोशूट से आग लगा रही है। कृष्णन अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं। हालही में उन्होंने रेड कलर की बिकिनी में कुछ फोटोज सोशल की है। जो की अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। रेड बिकिनी में कृष्णन काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
फोटोज में वो अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। कृष्णन को घूमना-फिरना काफी पसंद है। वर्क फ्रंट पर बात करें तो बता दें कि कृष्णन बैरेटो को ससुराल सिमर का से काफी फेम मिला. शो में उनके कैरेक्टर का नाम संजना भारद्वाज था। कृष्णन कैसी है यारियां, ये है आशिकी, यारों का टशन, प्यार तूने क्या किया, तू आशिकी जैसे शोज कर चुकी हैं।
Visit : punesamachar.com
Comments are closed.