PHOTOS : लो आ गई उड़ने वाली कार

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आज टेक्नोलॉजी कहां से कहां तक पहुंच गयी है। इसका जीता जगता उदाहरण उड़ने वाली कार की तस्वीरों से पता चलता है। दरअसल जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी एनईसी कॉर्प (NEC) ने अपनी फ्लाइंग कार बनाई है। यानि की अब जल्द ही दुनिया में उड़ने वाली कार भी लॉन्च होने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक, टेस्टिंग के दौरान ये कार करीब एक मिनट तक हवा में रही और इस दौरन ये 10 फुट तक ऊंची उड़ सकी। यह कार दिखने में ड्रोन की बड़ी मशीन जैसी है, जिसमें चार पंखे लगे हैं। बता दें कि इसकी टेस्टिंग आज एनईसी की यूनिट में की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में ऊबर भी एयर टैक्सी पर काम कर रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि भारत में ऐसा कुछ कब तक हो पायेगा।