PHOTO VIRAL: ‘इस’ क्रिकेट खिलाड़ी ने बीच में ही प्रैक्टिस छोड़ी, फिर ‘मैदान’ में ही गरीब-भूखे बच्चे को अपने ‘हाथों’ से खिलाया खाना

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– IPL में अपना जलवा बिखरने वाले दिखाने वाले और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज इकबाल अब्दुल्लाह की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रही हैं. क्योंकि यह फोटो है ही इतनी खास. क्रिकेट के मैदान में वह एक गरीब बच्चे को अपने हाथों से खिलाते-पिलाते नजर आ रहे हैं. उस पल की यह फोटो उनके दयालु स्वभाव की झलक दिखा रही है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि यह फोटो हाल ही कि है जब इकबाल अब्दुल्लाह रणजी ट्रॉफी के लिए मैदान में प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी उनकी नजर एक गरीब और भूखे बच्चे पर पड़ी. उन्होंने तुरंत उसे अपने पास बुलाया. साथ ही उसके लिए खाना और चाय भी मंगवाई. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कितने प्यार से वह बच्चे को अपने हाथ से चाय पिला रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इकबाल यूपी स्थित आजमगढ़ के निवासी हैं. अपने करियर में वह अभी तक 63 फर्स्ट क्लास मैच, 87 लिस्ट ए मैच और 94 टी20 मैच खेल चुके. उनके नाम 186 फर्स्ट क्लास विकेट, 121 लिस्ट ए विकेट और 81 टी20 विकेट हैं. इन दिनों वह सिक्किम के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. हालांकि इतने होनहार खिलाडी होते हुए भी अब तक उन्होंने भारतीय टीम में डेब्यू नहीं किया है.