PHOTO VIRAL: IIT-Bombay के हॉस्टल में घुस, आवारा गाय ने चट की स्टूडेंट्स की किताबें, पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

समाचार ऑनलाइन- देश को बेहतर इंजीनियर देने के लिए IIT को देश का अग्रणी इंस्टिट्यूट माना जाता है. यहाँ तक पहुंचने के लिए स्टूडेंट्स पढ़-पढकर दिन-रात एक कर देते हैं. मुंबई का IIT कैम्पस भी इनमें से एक हैं जहाँ पर प्रवेश पाना हजारों-लाखों स्टूडेंट्स का सपना होता है. लेकिन अपनी इन खासियत के अलावा मुंबई का IIT कैम्पस एक अन्य वजह से भी सुर्ख़ियों में बना रहता है, वो है यहाँ पर धड़ल्ले से जानवरों का आना-जाना. हाल ही में इस तरह का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहाँ के हॉस्टल नंबर तीन में एक गाय घुस आई और देखते ही देखते एक बुक के पन्नों को खा गई. अब इस घटना का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह नजारा देख वहां पर मौजूद स्टूडेंट्स हैरान रह गए. लेकिन गाय होस्टल परिसर में ऐसे घूम रही थी, जैसे यहाँ पर उसका रोज का आना-जाना हो.

स्टूडेंट्स ने की ठोस कदम उठाने की मांग
यही के एक स्टूडेंट ने बताया कि, “गाय का हॉस्टल में घुसना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस बार गाय कमरे में घुस गई और बुक को फाड़ दिया. सिर्फ गाय नहीं कुत्ते भी कैम्पस में घुस जाते हैं. खासकर हॉस्टल में. इसकी रोकथाम के लिए इंस्टीट्यूट को बड़ा कदम उठाना चाहिए.”

अधिकारी सच्चाई को स्वीकारने से कर रहे हैं इंकार
वहीं दूसरी ओर IIT मुंबई के अधिकारी यह बात मानने को तैयार नहीं है कि वाइरल हो रही फोटो उन्हीं के कैम्पस की है.

संस्था के एक अधिकारी का कहना है कि, पशु समिति इस मामले की जाँच कर रही है. साथ ही बताया गया है कि मवेशी कैम्पस में ना घुसे इसके लिए IIT प्रशासन द्वारा एक NGO से बातचीत की जा रही है.

ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है
बता दें कि इससे पहले भी एक आवारा गाय धड़ल्ले से चालू क्लास में पहुंच गई थी, जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके अलावा केरला के एक इन्टर्न पर बैलों की एक जोड़ी ने हमला किया था, जिसके बाद इन्टर्न को पेट में कई चोंटे आई थी.

पास ही में संजय गांधी नेशनल पार्क
यहाँ के स्टूडेंट्स का कहना है कि कैम्पस के पास ही संजय गांधी नेशनल पार्क है, जहाँ से तेंदुए, पैंथरों व अन्य वन्य जीव कैम्पस परिसर में आ जाते हैं. इतना ही नही पास ही पवई तलाब से एक क्रोकोडाइल कैम्पस स्थित तालाब तक पहुंच गया था और यहाँ की एक बतख को मार दिया था. और तो और एक बार तो एक तेंदुआ हॉस्टल तक आ गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पोर्टल्स पर खूब वायरल हुई थी.