PHOTO STORY : “कैंप प्रो लेक कैंपिंग, पावना” – मनमोह लेगा नज़ारा, एक बार जरुर जाए …

पुणे : समाचार ऑनलाइन (असित मंडल) – पुणे से करीब 50 और लोनावला से 20 किलोमीटर दूर ‘कैंप प्रो लेक कैंपिंग पावना’ स्थित है। जहां की ठंडी हवाएं, खुला आसमान, बहता पानी आपके मन को मोह लेगा। खूबसूरत पहाड़ियों से घिरे, हरे-भरे मैदानों पर टैंट लगाकर रहने का मज़ा ही अलग होता है। इतिहास में थोड़ी-बहुत रुचि रखते हैं तो पास में तिकोना, लोहगढ़, वीसापुर और तुंग फोर्ट भी है जो फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छी जगहें हैं। लोनावला में होने की वजह से वीकेंड में मुंबई और पुणे से आने वाले लोगों की भीड़ ज्यादा होती है। ज्यादा जानकारी के लिए 7499358329, 8806002217 इन नम्बरों पर संपर्क करें।

 

यहां दिन ढ़लते-ढ़लते चांद और चांदनी की रोशनी इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। कुदरत की गोद में स्थित इस कैंप साइट तक पहुंचने के लिए आपको एक किनारे से दूसरे किनारे तक जाने के लिए बोट से सफर तय करना पड़ता हैं। जो काफी एडवेंचरस है। ऊपर तारों से भरा खुला आसमान और निचे मालवंदी तालाब का किनारा और आसपास गूंजती पक्षियों की चहचहाहट जैसे हर एक नज़ारे को कैद करने के लिए यहां बिल्कुल किनारे पर बिछाए गए टैंट्स में रूकने की व्यवस्था है |

 

शाम को पहुँचते ही हल्की ठंड में गरमा-गरम चाय के साथ पकोड़ों का मज़ा ही कुछ अलग है। डीजे म्यूजिक के साथ शाम को परिवार-दोस्तों के साथ क्रिकेट, चेस,  कैरम,  आर्चरी व अन्य ढेर सारे खेलों का मज़ा ले सकते है या अपने साथी संग तालाब के किनारे पर बंधे हैमॉक पर क्वालिटी टाइम गुज़ार सकते है। धीरे-धीरे बढ़ रही गुलाबी ठंड के बिच वेज-नॉनवेज बारबेक्यू को स्टिक्स में लगाकर कोयले की आग में पकता देख यह आपको गाँव की मीठी यादों में खो देगी। गाँव के ऑर्गनिक नेचुरल मसालों में पका अनलिमिटेड वेज-नॉनवेज खाना और इनकी शुद्ध घी की मिठाई आपके डायट प्लान को एक दिन भुलाने के लिए मजबूर कर देगी। रात को  ठिठुरती हुयी ठंड में कैंपफायर आपकी ट्रिप को यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। दूसरे दिन यहाँ की सुबह का नज़ारा ज़िन्दगी भर के लिए आँखों में कैद करके रखनेवाला नज़ारा होता हैं। ठंड की वजह से पानी में से उठ रहा धुँआ और आसपास का नज़ारा आपको किसी फिल्म के काल्पनिक सेट जैसा लगेगा। इस नज़ारे का लुफ्त उठाते हुए सुबह का नाश्ता और चाय आपको ऊर्जा से भर देगा।

यहाँ के व्यवस्थापक आकाश मोहोल  और उनके परिवार के सदस्य गाँव के जमीन से जुड़े लोग होने की वजह से आपको खाने-पिने से रहकर रहने के लिए बहोत ही प्यार व अपनेपन का वातावरण मिलेगा।

यहां इन सबका उठाये लुफ्त –

– बोटिंग
– गेम्स
– डीजे म्यूजिक
– बारबेक्यू
– कैंप फायर
– आसपास के दर्शनीय स्थल
– टेंट स्टे
– लेक स्विमिंग

 

अनलिमिटेड वेज और नॉनवेज खाना –

यहां का चेक इन समय शाम 4:00 बजे है, जो दूसरे दिन सुबह 11:00 बजे खत्म होता है अर्थात चेक आउट का समय 11 बजे रखा गया है। इस दौरान आपको चेक इन के समय चाय और महाराष्ट्रियन भज्जी (पकोड़े) खाने को मिलेंगे। लेक साइड पर गरमा-गर्म भज्जी के साथ चाय पिने का मजा ही कुछ और होता है। इसके बाद रात 9-10 बजे के बीच वेज और नॉनवेज बारबेक्यू उपलब्ध कराया जाता है। इसके बाद बारी आती है अनलिमिटेड वेज- नॉनवेज खाने की। जिसमें आपको स्वादिष्ट महाराष्ट्रियन खाना दिया जाएगा। जिसे खाकर आप होटल का खाना तो बिलकुल भूल जायेंगे।

 

सेफ्टी के साथ म्यूजिक नाईट –

शाम 7 बजे से लेकर देर रात तक यहां म्यूजिक नाईट होती है। इस दौरान आप अपने फ्रेंड्स, फॅमिली, अपने पार्टनर के साथ वहां डांस कर सकते है। सेफ्टी के नज़रिये से इसे एक सुरक्षित जगह मान सकते है। यहां आपको साफ़ टॉयलेट और बाथरूम इस्तेमाल करने को मिलेंगे।

 

 


दूसरे दिन सुबह –

सुबह-सुबह पंछी की चहचहाहट, सनराइज, खिलखिलाता पानी आपका मन मोह लेगा। दूसरे दिन आप सुबह चाय-नाश्ता के बाद बोटिंग, स्विमिंग कर सकते है। इस दौरान लाइफ जैकेट पहनकर आप लेक स्विमिंग कर सकते है। चाय-नाश्ता भी अनलिमिटेड रहता हैं।

 

टिकट –
1N 1D
कैंप के लिए आपको 999 रुपए देने पड़ते है। यह टिकट आप ऑनलाइन इनकी ऑफिशल वेबसाइट  campprolakecamping.com  से या फिर गोइबिबो,मेक माय ट्रिप, बुकमाय शो आदि से भी कर सकते है। इसके अलावा 7499358329, 8806002217 इन नम्बरों पर कॉल कर टिकट बुक करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटा सकते है। इसकी जानकारी  ‘कैंप प्रो लेक कैंपिंग पावना’ के प्रमुख आकाश मोहोल ने दी।

 

कैंप साईट तक कैसे पहुंचे –

– ‘कैंप प्रो कैंपिंग’ शॉर्ट वीकेंड के लिए बेस्ट है। गूगल मैप पर इसका एक्यूरेट लोकेशन दिया गया है। यहाँ आप बाइक, कार और ट्रेवल बस से भी पहुंच सकते है।

– नेशनल हाइवे 48 पुणे से कैंपसाइट को जोड़ता हैं. यहाँ से आप बाइक, कार और टैक्सी भी हायर कर सकते है।

– मुंबई से आप कामशेट रेलवे स्टेशन भी पहुँच सकते है और स्टेशन के बाहर से ही टैक्सी मिल जाएगी, यहां से कैंपसाइट 17 से 20 किमी की दुरी पर हैं। या फिर आप अपने निजी बाइक या कार से भी आ सकते है।