हमले को सेना प्रमुख से जोड़ने पर फूलका ने मांगी माफ़ी

चंडीगढ़ : समाचार ऑनलाइन – अमृतसर में आतंकी हमले को लेकर अपने विवादस्पद बयान पर घिरे आम आदमी पार्टी विधायक एचएस फूलका ने माफ़ी मांग ली है। अपनी सफाई में उन्होंने इतना ज़रूर कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। फूलका ने कहा था कि हो सकता है के अपनी बात को सही साबित करने के लिए सेना अध्यक्ष ने ही हमला करवाया हो।  दरअसल,  सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने कुछ दिन पहले कहा था कि बाहरी ताकतें पंजाब में फिर से उग्रवाद को जिंदा करने की कोशिश कर रही हैं। जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बहुत देर हो जाएगी। इस पर जब मीडियाकर्मियों ने फूलका से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘सेना अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले यह बयान दिया था। हो सकता है उन्होंने अपने बयान को सही साबित करने के लिए खुद ही करवा दिया हो।’

वह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, ‘सरकारें पहले भी अपने कारिंदों से ऐसे काम करवाती रहीं हैं और कहती हैं कि माहौल खराब हो रहा है। माहौल खराब है का शोर मचा दो और चुनाव में फायदा लो। हमें चौकन्ना रहने की जरूरत है। हमें देखना चाहिए कि कौन माहौल खराब कर रहा है। मौड़ मंडी ब्लास्ट कांग्रेस ने करवाया था। बेअदबी की घटनाएं राम रहीम ने करवाईं। बरगाड़ी मामले में भी सरकार का हाथ था।’

फूलका के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी इस बयान को लेकर पूरी तरह खामोश है। जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आप विधायक एचएस फूलका के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमृतसर में हुए बम धमाका एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। इस गंभीर मुद्दे पर इस तरह की राजनीति से बचना चाहिए। क्योंकि राजनीति करने के लिए और भी कई मंच मौजूद है।

अपनी लगातार आलोचना के बाद भी फूलका के तेवर बदल गए हैं। अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत समझा गया है। कृपया पूरे वीडियो का देखें। मेरा पूरा बयान वास्‍तव में कांग्रेस के खिलाफ है और यह सम्‍मानित सेना प्रमुख के खिलाफ नहीं है। फिर भी यह बयान उचित नहीं था और इसके लिए मुझे खेद है।