Phone Tapping Report | रश्मि शुक्ला की फ़ोन टैपिंग रिपोर्ट का मुख्य पत्र जांच एजेंसी को देने पर विचार करेंगे – राज्य सरकार 

मुंबई (Mumbai News) , 21 अगस्त : Phone Tapping Report | मुंबई के  पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) द्वारा पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही सीबीआई (CBI) को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार होने की जानकारी राज्य सरकार (State Government) ने मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) को दी है।  लेकिन लेकिन राज्य सरकार ने दावा किया है कि इस मामले से जिसका कोई संबंध नहीं है वह डॉक्युमेंट्स मांगे जा रहे है।  राज सरकार ने कहा कि  रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) की फ़ोन टैपिंग रिपोर्ट (Phone Tapping Report ) का मुख्य पत्र जांच एजेंसी को देने पर विचार करेंगे लेकिन पूरी रिपोर्ट देने को लेकर  विरोध है।   शुक्रवार को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट (High Court) में यह स्पष्ट कर दिया।

 

राज्य सरकार की तरफ से सीनियर क़ानूनी जानकार रफीक दादा (Senior legal expert Rafiq Dada) ने यह जानकारी दी।  इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार और सीबीआई इसमें बीच का रास्ता निकाले।  साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया कि संबंधित रिपोर्ट का कौन सा डॉक्युमेंट्स राज्य सरकार सीबीआई (CBI) को दे सकती है, यह  आने वाले मंगलवार तक बताये।

राज्य सरकार (State government) द्वारा कोर्ट को बताया गया कि इस मामले में सीबीआई को आखिर कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए ? उसकी कितनी प्रति चाहिए ? क्यों चाहिए ? इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इस पर सीबीआई ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) का स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद राज्य सरकार उसे नहीं मान रही है।

हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट से चुनौती खारिज होने के बाद राज्य सरकार को सहयोग करना होगा।  सीबीआई की तरफ से कोर्ट में लिखित बयान दिया गया है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के उद्योजक गायकवाड़ बाप-बेटे को इतने दिनों की पुलिस कस्टडी

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार