पुणे में पेट्रोल की यातायात करनेवाला टैंकर पलटा

पुणे: समाचार ऑनलाइन – पुणे के वारजे मालवाड़ी इलाके में चांदनी चौक से कात्रज की ओर निकला पेट्रोल तथा डिजल भरा हुआ टैंकर पलटा जिस कारण करीबन पांच हजार पेट्रोल तथा डिजल सड़क पर बह गया। एहतियात के तौर पर पुलिस ने इस इलाके में यातायात कुछ घंटों के लिए रोक दी थी।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे कात्रज स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल तथा डिजल भरने के लिए टैंकर निकला हुआ था। चालक नियंत्रण खो बैठने के कारण वारजे मालवाड़ी इलाके में टैंकर पलटी हो गया। इसमें चालक घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के जवान घटनास्थल पहंुच गए। जवानों ने टैंकर से बह रहे पेट्रोल तथा डिजल का रिसाव बंद किया लेकिन तब तक हजारों लिटर पेट्रोल तथा डिजल दूर दूर तक बह गया था। निजी क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधे किया गया। एहतियात के तौर पर पुलिस ने उक्त इलाके का यातायात बंद रखा था। सुबह काम पर जाने के समय यह घटना होने के कारण कईयों की असुविधा हुई।