लगातार 24 दिनों तक स्थिर रखने के बाद आज घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई नरमी के बाद देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में 24 दिनों की स्थिरता के बाद तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को कटौती की है। जिससे आम उपभोक्ता को थोड़ा राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है। बुधवार को विभिन्न शहरों में पेट्रोल का भाव 18 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 17 पैसे प्रति लीटर तक कम हुआ है।

बता दें कि पिछले महीने 10 फरवरी से 26 फरवरी के बीच लगातार 16 दिनों तक क्रूड के भाव में करीब 4 डॉलर का इजाफा हुआ था। इस दौरान तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाया था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लगातार नरमी का दौर देखने को मिल रहा है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें –

दिल्ली – 90.99 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – 97.40 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – 91.18 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – 92.95 रुपये प्रति लीटर
नोएडा – 89.24 रुपये प्रति लीटर

प्रमुख शहरों में डीजल के दाम

दिल्ली – 81.30 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – 88.42 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – 84.18 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – 86.29 रुपये प्रति लीटर
नोएडा – 81.76 रुपये प्रति लीटर