पेट्रोल, डीजल के दाम फिर घटे, कोरोना के कहर से टूटा कच्चा तेल

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| कोरोनावायरस के चीन के बाहर दुनिया के अन्य देशों में पांव पसारने के कारण अंतर्राष्टीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई नरमी से भारत में फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को राहत मिली है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेटरोल पांच पैसे प्रति लीटर जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव छह पैसे प्रति लीटर कम हो गया है। वहीं, डीजल के दाम में चारों महानगरों में महज पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने हालांकि गुरुवार को दोनों वाहन ईधनों के दाम में मामूली कटौती की लेकिन आने वाले दिनों कुछ ज्यादा कटौती की उम्मीद की जा रही है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 64.65 रुपये, 66.97 रुपये, 77.62 रुपये और 74.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 64.65 रुपये, 66.97 रुपये, 67.75 रुपये और 68.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

चीन से कोरोनावायरस का प्रकोप दुनिया के अन्य देशों में फैलने के कारण कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आई है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट का भाव 52 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का भाव 48 डॉलर प्रति बैरल के नीचे गिर गया।

इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट के मई डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 52.07 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 51.88 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा। इसी प्रकार डब्ल्यूटीआई के अप्रैल अनुबंध में 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 48.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 47.83 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा।