लगातार पांचवें दिन सस्ता हुए पेट्रोल-डीजल का दाम , जाने आज का भाव 

नई दिल्ली, 20 जनवरी : लोगों के लिए खुश होने की खबर ये है कि लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल के गिरावट दर्ज की गई है. आज पेट्रोल ,की कीमत 11 पैसे और डीजल की कीमत में 20 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इस कमी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75. 09 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 68. 45 रुपए हो गई है.

चार महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत

दिल्ली में  पेट्रोल की  कीमत 74 . 98  रुपए, कोलकाता में 77. 58 रुपए, मुंबई में 80. 58 रुपए और चेन्नई में 77. 89 रुपए हो गई है. जबकि डीजल की कीमत दिल्ली में 68. 26 रुपए, कोलकाता में 70. 62 रुपए, मुंबई में 71. 57 रुपए और चेन्नई में 72. 13 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
हर दिन सुबह 6 बजे बदलती है कीमतें

हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम घटते बढ़ते रहते है. हर दिन सुबह 6 बजे नई कीमत लागू हो जाती है.

SMS के जरिये घर बैठे करे पता

सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीजल की नई कीमत पता करना चाहते है तो 9224992249 पर  SMS करके पता कर सकते है. अगर आप दिल्ली में है और नई कीमत पता करनी है तो RSP 102072 लिखकर  9224992249 पर भेजे।