Petrol Diesel Price : फिर मंहगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज के रेट्स  

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर के करीब पहुंच गया है। जिसका असर घरेलू बाजार में देखा जा रहा है। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ाए गए हैं।  राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 90.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।

इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 3.63 रुपये और डीजल 3.84 रुपये महंगे हुए हैं। बता दें, दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 7.12 रुपये और डीजल 7.45 रुपये महंगे हो चुके हैं। नए साल में अब तक 25 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल के दाम 35 पैसे बढ़कर 90.93 रुपये प्रति लीटर हो गए और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 81.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम –

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम –

– मुंबई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 97.34 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर पर है।

– चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 92.90 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर पर है।

-कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 91.78 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल  84.56 रुपये प्रति लीटर पर है।

– बेंगलुरु में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल-डीजल 37 पैसे महंगे हो गए हैं। नए दाम 93.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.21 रुपये प्रति लीटर हैं।