‘इन’ कारणों से 37 दिनों में 2 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, जानें आज का रेट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से 1 अक्टूबर के बाद आज (7 नवंबर) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती दर्ज हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 15 दिनों के दौरान पेट्रोल और डीजल के भावों में और कटौती हो सकती है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए मजबूत होने से ईंधन की कीमतों में गिरावट आई है।

इंडियन ऑयल के अनुसार, आज पेट्रोल की कीमतों में कोई कमी नहीं आई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.60 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत 65.75 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें पेट्रोलियम कंपनियां तय करती हैं, जिनमें HPCL, BPCL और IOC तेल उत्पादक कंपनियां शामिल हैं।

अगर देश के अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो आज मुंबई में पेट्रोल की कीमत 78.28 रुपये लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की दर 75.32 और कोलकाता में 75.45 रुपये प्रति लीटर है। वहीं इन सभी तीन  महानगरों में डीजल की दरें क्रमश: 68.96 रुपये, 68.16 रुपये और 69.50 रुपये प्रति लीटर हैं।

इन तीन तरीकों से घर बैठे जानें पेट्रोल की दरें…

1)  SMS के माध्यम से अपने क्षेत्र की दरें प्राप्त करें

आप SMS के द्वारा अपने क्षेत्र की पेट्रोल और डीजल की दरें प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक मैसेज मिलता है। हर मोबाइल कंपनी अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करती है। आप विभिन्न कंपनियों के कोड नंबर दर्ज करके और फिर उन्हें मैसेज भेजकर इस बारे में जानकारी पा सकते हैं। आप 92249 92249 पर SMS भेजकर, पेट्रोल, डीजल की दरों का पता लगा सकते हैं।

 (२) वेबसाइट के माध्यम से

आप इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट से भी घर बैठे पेट्रोल और डीजल की कीमतें जान सकते हैं। आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator पर सभी जानकारी पा सकते हैं.

 (3) ऐप के माध्यम से

आप अपने फोन पर इंडियन ऑयल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और इससे भी पेट्रोल, डीजल की दरें प्राप्त कर सकते हैं। इसकी जानकारी आप Google Playstore से फ्यूल @ IOC नामक ऐप डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं।