बुधवार को तीन महीने के निचले स्तर पर बने हुए है पेट्रोल और डीजल की कीमत, जाने आज के भाव 

नई दिल्ली, 19 फरवरी  – बुधवार को देश भर में पेट्रोल और डीजल के काम सामान्य बने रहे. दिल्ली में फ़िलहाल पेट्रोल की कीमत 71. 89 रुपए प्रति लीटर है. जबकि डीजल प्रति लीटर 64. 65 रुपए है. कोरोना वायरस में तेज़ी आने के बाद हाल के महीनो में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी दर्ज की जा रही है. इससे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है।
चेन्नई में पेट्रोल प्रति लीटर 74. 68 रुपए है. जबकि डीजल प्रति लीटर 68. 72 रुपए प्रति लीटर है।   महाराष्ट्र में मुंबई की बात करे तो यहां पेट्रोल प्रति लीटर 77. 56 रुपए जबकि डीजल की कीमत प्रति लीटर 67. 75 रुपए है. कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 77. 53 रुपए है जबकि डीजल प्रति लीटर 66. 97 रुपए है.
गुड़गांव में डीजल प्रति लीटर 64. 08 रुपए है. जबकि पेट्रोल प्रति लीटर 64. 08 रुपए है।  गाजियाबाद में पेट्रोल प्रति लीटर 73. 69 रुपए है जबकि डीजल प्रति लीटर 64. 84 रुपए है. नोएडा में पेट्रोल प्रति लीटर 73. 82 रुपए है जबकि डीजल 64. 97 रुपए प्रति लीटर है.