परवेज़ मुशर्रफ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कराची : समाचार एजेंसी – पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ को दुबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। पाकिस्तान के डॉन न्यूज पेपर में एक रिपोर्ट के अनुसार मुशर्रफ की पार्टी ने बताया कि उनका इलाज पहले से ही चल रहा था लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद शनिवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह जानकारी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के सेक्रेटरी जनरल अदम मलिक ने दी। एपीएमएल के ओवरसीज़ प्रेसिडेंट अफज़ाल सिद्दीकी ने बताया कि मुशर्रफ अमीलॉइडोसिस से पीड़ित हैं जिसकी दवा चल रही है। इसी के रिएक्शन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मुशर्रफ की बीमारी के बारे में पिछले साल अक्टूबर में पता चला था, जिसके इलाज के लिए उन्हें हर तीन महीने पर लंदन जाना पड़ता था। उनकी इस नई बीमारी के बारे में पिछले साल अक्टूबर में पता लगा था। सूत्रों के मुताबिक इस बीमारी के चलते वे लगातार कमज़ोर हो रहे थे। मुशर्रफ को खड़े होने और चलने में परेशानी होती है।

मार्च 2014 में मुशर्रफ के ऊपर साल 2007 में संविधान को भंग करने का आरोप लगा था। इसके बाद 2016 में वह इलाज करवाने के लिए दुबई चले गए थे और तब से वह लौटकर नहीं आए हैं।