पर्थ टेस्ट : आस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत, भोजनकाल तक बनाए 66 रन

पर्थ, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए भारत के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत के खिलाफ भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 66 रनों का स्कोर बना लिया है। पर्थ स्टेडियम पर जारी मैच में मार्कस हैरिस (36) और एरॉन फिंच (28) ने आस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी। दोनों नाबाद हैं।

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसके बाद उसने सलामी बल्लेबाज हैरिस और फिंच की 66 रनों की साझेदारी से अपनी पहली पारी की अच्छी शुरुआत की है।

भारतीय टीम के गेंदबाजों मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को अभी तक एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है।

भारत ने पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है।