मदद के नाम पर बुजुर्गों को निशाना बनाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुणे: समाचार ऑनलाइन – एटीएम से पैसे निकालने में मदद के नाम पर बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले को खड़की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अय्याज कासम शेख (33, चिखली) है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 4 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।

अय्याज बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देता था। वो शिकार की तलाश में एटीएम सेंटर के बाहर खड़ा रहता था। जैसा ही कोई बुजुर्ग पैसा निकालने पहुँचता, वो मदद के नाम पर एटीएम कार्ड और पिन नंबर हासिल करने के बाद पैसे निकालने का दिखावा करता। कुछ देर बाद वह मशीन ख़राब होने का हवाला देकर बुजुर्ग को किसी दूसरे एटीएम जाने की सलाह देता, और जैसे ही पीड़ित बाहर जाता वो किसी तरह पैसे निकाल लेता। आरोपी ने इस तरह से कई लोगों को शिकार बनाया है।

इस कार्रवाई को परिमंडल -4 के पुलिस उपायुक्त प्रसाद अक्कनवरु, खडकी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणराव विधाते के मार्गदर्शन में खड़की पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोहिते, डीबी के पुलिस उप निरीक्षक मदन कांबले, पुलिसकर्मी किरण घुटे, संदीप गायकवाड, सुरेश गेंगजे, ठोकल आण्णा, गणेश लोखंडे, राजकिरण पवार, विशाल मेमाणे, अनिरुद्ध सोनवणे, हेमंत माने ने अंजाम दिया।