शराब की होम डिलीवरी पर अनुमति नहीं – बावनकुले

नागपुर | समाचार ऑनलाइन 
बीते दिन यह खबर आयी थी कि, महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक नई योजना बना रही है जिसके अंतर्गत शराब की होम डिलीवरी की जाएगी। हालांकि इसके बाद से इस खबर की चर्चा लगातार सोशल मीडिया में जोर पकड़ लिया है।  इस पर राजस्व राज्यमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा तह कि, इससे शराब उद्योग में बदलाव आएगा। इस तरह की नीति लाने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3402896d-d081-11e8-9b1f-cf894d441ea8′]
लेकिन इसके बाद अब बावनकुले अपने बयान से पलटवार करते हुए कहा कि, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने नियम के अंर्तगत शराब बेचने की अनुमति केवल दूकानदारों को ही दी है। जिसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रसार माध्यमों द्वारा प्रसारित हो रही शराब की होम डिलीवरी की खबरे बिलकुल झूठ हैं। आनलाइन एवं अन्य माध्यमों से शराब बिक्री को प्रोत्साहित करना कानून के खिलाफ हैं।
[amazon_link asins=’B07DFYL91P,B013I23W0G,B071KNXQ7Y,B077N9T7FQ,B07DG1XL2J,B01C5Z4G48,B07F2H25NP,B01DY9SZLE,B076P8GF7S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4282d87e-d081-11e8-bc98-d3f66b49182b’]
उत्पादन शुल्क मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि,  शराब की आनलाइन बिक्री कानूनन अपराध है, इसलिए आनलाइन शराब बिक्री को मंजूरी नहीं दी जा सकती। वहीं आनलाइन शराब बिक्री पर सरकार को कोई भी विचार नहीं हैं।