सिडनी हार्बर ब्रिज पर जलवायु परिवर्तन को लेकर प्रदर्शन

सिडनी (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन –  ग्रीनपीस कार्यकताओं ने सिडनी हार्बर ब्रिज पर प्रदर्शन करते हुए जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को लेकर आस्ट्रेलियाई सरकार से जलवायु आपातकाल घोषित करने की मांग की। एफे समाचार ने सूचना दी कि, सूर्योदय से पहले तीन कार्यकताओं को ब्रिज से उतरते हुए पाया गया। उनके हाथ में ‘100 प्रतिशत नवीनीकरण योग्य’ का बोर्ड था। वहीं ब्रिज के नीचे कुछ कार्यकर्ता जलवायु परिवर्तन की वजह से आई आपदा से प्रभावित लोग के समूह के साथ खड़े थे।

ग्रीनपीस आस्ट्रेलिया पैसिफिक के सीईओ डेविड रिट्टर ने बयान दिया, “जलवायु को लगातार क्षति हो रही है। आस्ट्रेलिया अभी जलवायु आपातकाल का सामना कर रहा है। हमारे राजनेताओं को जलवायु आपदा से प्रभावित लोगों की बात सुननी चाहिए। ”

उन्होंने आगे कहा, “आस्ट्रेलिया में जलवायु परिवर्तन का प्रमुख कारण कोयले का जलना है, लेकिन दो प्रमुख दलों के नेताओं के पास कोयले को लेकर कोई परियोजना नहीं है, जबकि उन्हें अच्छे से पता है कि यह हमारे स्वास्थ्य, घर और परिवार को खतरे में डाल रहा है।”

वहीं न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि करीब 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें वो 3 पेशेवर आरोही भी शामिल थे, जो ब्रिज से समुद्र में उतरे थे। वहीं धरातल पर यह ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चला। जलवायु परिवर्तन आस्ट्रेलिया में आगामी चुनाव का प्रमुख मुद्दा है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 2005 के स्तर के मुकाबले 2030 तक उत्सर्जन को कम से कम 26 प्रतिशत कम करने का वादा किया है। वहीं स्वतंत्र जलवायु परिषद का कहना है कि वह यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे।