रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए सड़क पर उतरे लोग, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन

पुणे : राज्य में आज से सख्त प्रतिबंध लागु होने के बाद भी रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मांग के लिए मरीज के रिश्तेदार सड़क पर उतर गए हैं। सुबह-सुबह जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ये लोग धरना पर बैठ गए।

शहर में रेमडे सिविर इंजेक्शन की कमी है। घंटो भर लाइन में खड़े होने के बाद भी लोगो को इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। ये सिलसिला पिछले कई दिनो से चल रहा है। इसके विरोध में अब लोग सड़क पर उतर गए हैं। सुबह-सुबह ये लोग सीधा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। उन्हे इंजेक्शन नहीं मिल रहा है इसलिए उन्होने रास्ता ही रोक दिया।

अचानक हुए इस हंगामे से पुलिस में भी अफरा-तफरी मच गई। तुरंत बंडगार्डन पुलिस व वरिष्ठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। ऐसे में वो लोग जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने अब जिला प्रशासन से संपर्क किया। जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में कोई तो इन लोगो से बात करे, इसकी कोशिश की जा रही है।