लोग FD में नहीं बल्कि ‘यहां’ कर रहे हैं निवेश, आप भी जानें ‘फायदें’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आज के समय में कई तरह की इन्वेस्टमेंट योजनाएं चल रही हैं. इसलिए ग्राहक हमेशा इस कशमश में रहते हैं कि उन्हें किस स्कीम में अपना पैसा लगाना चाहिए, जिससे भविष्य में उन्हें अधिक फायदा मिल सके. अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको SIP में इन्वेस्टमेंट संबंधी जानकारी देने जा रहे हैं, जो शायद आपके काम आ सके.

SIP में निवेश को एक अच्छा विकल्प माना जाता है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने अक्टूबर में सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए 8,246 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं, जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 3.2 प्रतिशत अधिक है. यह कहना गलत नहीं होगा कि शेयर बाजार में उछाल के दौरान, सरकार द्वारा किए गए कई सुधारों के फलस्वरूप म्यूचुअल फंड उद्योग में SIP निवेश बढ़ा है.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष में एप्रिल से अक्टूबर के दौरान SIP के माध्यम से इन्वेस्टमेंट बढ़कर 57,607 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. बता दें कि इसी कालावधि में पिछले साल यह आंकड़ा 52,472 रुपए था.

अक्टूबर में SIP के माध्यम से इन्वेस्टमेंट में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि

खुदरा निवेशकों के लिए, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का SIP सबसे महत्वपूर्ण तरीका है. यह बाजार के जोखिम को कम करता है. अक्टूबर में एसआईपी का योगदान 8.246 करोड़ रुपये था. यह पिछले वर्ष (इसी महीने) के 7,985 करोड़ रुपये की तुलना में 3.2 प्रतिशत अधिक है.

कुल 44 कंपनियां म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कार्यरत

इस उद्योग में 44 कंपनियां कार्यरत हैं. यह कंपनियां मुख्य रूप से इक्विटी फंड में निवेश करने के लिए एसआईपी पर निर्भर हैं. सितंबर के दौरान इस उद्योग ने एसआईपी में 8,263 करोड़ रुपये एकत्र किए थे. अगस्त में एसआईपी के माध्यम से किया गया निवेश 8,231 करोड़ रुपये था, जबकि जुलाई में 8,324 करोड़ रुपये, मई में 8,183 करोड़, जून में 8,122 करोड़ और अप्रैल में 8,238 करोड़ रुपये था.

एसआईपी के माध्यम से निवेश एक अच्छा विकल्प

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो SIP सबसे अच्छा ऑप्शन है. क्योंकि इसमें निवेश का जोखिम कम है और आप अच्छे रिटर्न पा सकते हैं. म्यूचुअल फंड में एसआईपी शुरू करने के बाद, यह जरूरी नहीं है कि आप एक निश्चित समय पर ही निवेश करें. यही नहीं आप जब चाहें इसमें निवेश को रोक सकते हैं और ऐसा करने पर आपसे कोई जुर्माना भी नहीं वसूला जाएगा.

बता दें के SIP के माध्यम से आप लंबे समय में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. यह आपको दूसरी योजनाओं की तुलना में अधिक रिटर्न प्रदान करता है. इससे आप बेहिचक लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश का फायदा आपको टैक्स में भी मिलेगा.