मलेरिया, डेंगू व चिकुनगुनिया से सतर्क रहे लोग : संतोष पाटिल

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  पवना, मुला व इंद्रायणी नदियों की बाढ़ उतर गई है, मगर मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों के संक्रमण की आशंका पैदा हो गई है। नागरिकों से सतर्क रहने की अपील पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटिल ने की है।

कई दिनों तक जबर्दस्त बारिश के चलते पवना, मुला व इंद्रायणी नदियों में बाढ़ आ गई व सोसायटियों, चालों व झोपड़पट्टियों में पानी घुस गया। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब बाढ़ का पानी तो उतर गया है, मगर नागरिकों के लिए बीमारियों के संक्रमण की आशंका पैदा हो गई है। मच्छर संक्रामक बीमारियां फैलाते हैं। इनसे बचने के लिए एनाफिलिस व एडिस मच्छरों की पैदावार पर नियंत्रण लगाना जरूरी है। मच्छरों की पैदावार के लिए उपयुक्त जगहों को  नष्ट करने की अपील अतिरिक्त मनपा आयुक्त संतोष पाटिल ने नागरिकों से की है।

ये सावधानियां बरतें

घर में  पानी रखने के सभी बर्तन खाली करें, उन्हें सुखा लें व उसके बाद उनमें पानी भरें। घर की पानी की टंकी के ढक्कन कसकर बंद रखें। फ्लॉवर पॉट, कूलर तथा फ्रिज के नीचे वाली ट्रे का पानी हर सप्ताह निकालें। कंपाउंड एवं टैरेस पर पड़े भंगार को नष्ट करें। घर के आसपास पानी से भरे गड्ढों को पाट दें तथा मच्छरों की पैदावार वाली जगहों के विषय में मनपा के स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें। वहां दवाओं के फव्वारे मारें।