सन्तपीठ ने बढ़ाया भोसरीकरों का गौरव: सुलभा उबाले

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करने वाले सन्तपीठ की परियोजना ने भोसरीकरों के गौरव को वृद्धिंगत किया है। विधायक महेश लांडगे की पहल में देहू आलंदी के मध्य में रहे टालगांव चिखली में नियोजित संतपीठ से पूरे महाराष्ट्रभर से अध्यात्म का ज्ञान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी। इन शब्दों में शिवसेना की शिरूर जिला संगठक सुलभा उबाले ने विधायक लांडगे के प्रयासों की सराहना की।
भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना, आरपीआय, रासप, रयत क्रांति शेतकरी संगठन और शिवसंग्राम संगठन महायुति के प्रत्याशी विधायक महेश लांडगे के प्रचारार्थ चिखली में आयोजित बैठक में उबाले ने कहा कि, श्री क्षेत्र देहू आणि श्री क्षेत्र आलंदी में महाराष्ट्रभर से विद्यार्थी अध्यात्म का ज्ञान हासिल करने आते हैं। पिंपरी चिंचवड मनपा ने संतपीठ की स्थापना का फैसला करने से इन विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी।
विधायक लांडगे की पहल में पिंपरी चिंचवड मनपा का पहला सीबीएसई बोर्ड का स्कूल संतपीठ के माध्यम से शुरू किया जा रहा है। इसके जरिए शहर में आधुनिक और अध्यात्म की शिक्षा देनेवाला और मेधावी छात्रों का निर्माण करनेवाला संस्थान शुरू हो सकेगा। साथ ही संतपीठ के माध्यम से पिंपरी चिंचवड शहर की एक अलग पहचान बनेगी, यह विश्वास भी उन्होंने जताया। इस बैठक में विधायक लांडगे, महापौर राहुल जाधव, पूर्व महापौर नितीन कालजे, शिवसेना की भोसरी विधानसभा इकाई के प्रमुख धनंजय आल्हाट आदि उपस्थित थे।