पिंपरी-चिंचवड़ मनपा को 22 करोड़ की सब्सिडी, देश में तीसरा स्थान

पिंपरी : समाचार – स्टैम्प ड्यूटी के सरचार्ज के रूप में संकलित किए गए 206 करोड़ 69 हजार 566 रुपए राज्य की 26 मनपाओं को दिए जाने को मंजूरी दी गई है. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा को स्टैम्प ड्यूटी के रूप में 22.34 करोड़ रुपए का फंड मिला है.

रियल इस्टेट की बिक्री, संपत्ति का मूल्य तथा घोषित की गई राशि पर 1% स्टैम्प ड्यूटी सरचार्ज को मंजूरी दी गई है. सरचार्ज के रूप में संकलित की गई राशि संबंधित जिलाधिकारियों के माध्यम से मनपाओं को वितरित की जाती है. अनुदान की राशि के हिसाब से राज्य में स्टैम्प ड्यूटी सरचार्ज के रूप में सर्वाधिक वसूली पुणे मनपा क्षेत्र में हुई. पुणे केेे बाद ठाणे, पिंपरी-चिंचवड, कल्याण-डोंबिवली, मीरा आदि मनपाओं का समावेश है. सोलापुर, धुलिया, अकोला, वाशिम एवं परभणी मनपाओं की कुछ राशि दूसरी जगह ट्रांसफर किए जाने के चलते उन्हें अनुदान की बहुत कम राशि मिलेगी. जिन मनपाओं पर जीवन प्राधिकरण का बकाया है या जिन्हें इससे पहले ज्यादा राशि दी गई है, उनके अनुदान का कुछ भाग ट्रांसफर किया गया है. यह जानकारी इस विषय में जारी किए गए सर्कुलर में स्पष्ट की गई है.

एक तरफ जीएसटी का अनुदान कम दिए जानेे की शिकायत को लेकर प्रयास जारी हैं, तो दूसरी तरफ स्टैम्प ड्यूटी के अनुदान में भी कटौती से संबंधित मनपाओं को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. ऑक्ट्रॉय के बराबर जीएसटी अनुदान दिए जाने की मांग कई मनपाओं द्वारा राज्य सरकार से की गई है. सरकार इस मांग को लेकर पूरी तरह उदासीन है.

किस मनपा को कितना अनुदान?
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा को 22.34 करोड़,
पुणे को 49.45 करोड़,
सोलापुर को 1.50 करोड़,
नागपुर को 10.75 करोड़,
चंद्रपुर को 30.54 करोड़,
अमरावती को 2.16 करोड़,
अकोला को 43.58 लाख,
संभाजीनगर को 3.55 करोड़,
परभणी को 13.36 लाख,
लातूर को 93.78 लाख,
नांदेड़-वाघाला को 1.16 करोड़,
नासिक को 10.45 करोड़,
मालेगांव को 42.30 लाख,
धुलिया को 21.01 लाख,
जलगांव को 1.24 करोड़,
अहमदनगर को 1.48 करोड़,
सांगली को 1.42 करोड़,
मीरा भाइंदर को 13.60 करोड़,
वसई विरार को 12.17 करोड़,
भिवंडी-निजामपुर को 1.51 करोड़,
उल्हासनगर को 70.51 लाख,
कल्याण-डोंबिवली को 14.47 करोड़,
ठाणे को 28.09 करोड़,
नवी मुंबई को 12.56 करोड़ तथ