भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने मांगी यह गारंटी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – इन दिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। जिसके बाद विश्व कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर संकट के बादल छाए हुए हैं। पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक और आर्थिक रिश्तों में तनाव काफी बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत में 2021 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए वीजा की गारंटी मांगी है।

पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने 27 फरवरी को दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाया था। मनी ने आईसीसी से आश्वासन मांगा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में होने वाले 2021 और 2023 विश्व कप में वीजा से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। आईसीसी ने मनी को आश्वासन देते हुए कहा कि अभी टूर्नामेंट शुरू होने में काफी समय बचा है और वीजा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा टूर्नामेंट शुरु होने से 1 साल पहले ही संभव है। अभी इस मुद्दे को सुलझाने के लिए आईसीसी के पास पर्याप्त समय है। भारत और पाकिस्तान 2012-2013 के बाद से ही किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में नहीं भिड़े हैं। दोनों टीमें सिर्फ बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आईं हैं।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद हालात ऐसे बन चुके हैं कि इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं। सौरव गांगुली और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स भी पाकिस्तान के साथ होने वाले इस मैच का बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। बीसीसीआई भी आईसीसी से पत्र लिखकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुका है कि आतंकी गतिविधियों में शामिल होने वाले देशों का आईसीसी टुर्नामेंट से बॉयकॉट किया जाए। हालांकि आईसीसी ने बीसीसीआई के पत्र का जवाब देते हुए ये स्पष्ट कर दिया है कि 16 जून को होने वाले इस राउंड रॉबिन मैच के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और पूरा टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।