पेटीएम पेमेंट बैंक ने इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)|  पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड(पीपीबीएल) ने एक बार फिर ग्राहकों के विस्तार (मर्चेट एक्वीजिशन) और डिजिटल लेनदेन के मामले में पूरी इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय(एमईआईटीवाई) की ओर से जारी नवीनतम आंकड़े के अनुसार, पीपीबीएल ने पहली तिमाही में 6.5 लाख ग्राहकों को जोड़ने के अपने लक्ष्य के मुकाबले सात लाख से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ा।

एक बयान के अनुसार, “भारत में सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के अन्य बैंक भी 70,000 से ज्यादा ग्राहक जोड़ने में सफल नहीं हुए। केवल पांच बैंक ही इस लक्ष्य को 100 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त करने में सफल हुए और ये सभी बैंक पीपीबीएल की तुलना में काफी पीछे हैं।”

पीपीबीएल का प्रदर्शन शानदार रहा है, क्योंकि इसने देश के दूरदराज के इलाकों में औपचारिक बैंकिंग को फैलाने के सरकार के अभियान में अग्रणी भूमिका निभाई है।

पेटीएम पेमेंट बैंक के प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा, “हम भारत सरकार के भारतीय अर्थव्यवस्था के डिजिटीकरण करने के अभियान में अग्रणी भूमिका निभा कर उत्साहित हैं। हम कई मापदंडों पर बैंकिंग उद्योग के अग्रणी खिलाड़ी हैं। हमने पहली तिमाही में 133 करोड़ डिजिटल लेनदेन पंजीकृत किया है, जोकि हमारे लक्ष्य से 106.54 प्रतिशत ज्यादा है। हम वित्तीय वर्ष 2020 के लिए एमईआईटीवाई द्वारा तय किए गए 501.06 करोड़ के डिजिटल लेनदेन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो कि पूरे इंडस्ट्री के लक्ष्य का 15 प्रतिशत है।”

पेटीएम पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को मुफ्त बैंकिंग सेवा मुहैया कराता है और ग्राहक अपने बचत से सालाना चार प्रतिशत ब्याज अर्जित कर सकते हैं।