Pay Parking | पुणे: भुसार बाजार में पांच जगहों पर ‘पे एंड पार्क’ की सुविधा

पुणे: (Pay Parking) पुणे कृषि उत्पन्न बाजार समिति (Pune Agricultural Produce Market Committee) ने भुसार विभाग में ट्रैफिक जाम (traffic jam) को दूर करने और बाजार में प्रवेश करने वाले वाहनों को ढंग से लगाने के लिए एक निजी ठेकेदार को पार्किंग (Pay Parking) का कॉन्ट्रैक्ट देने का निर्णय लिया था। हालांकि व्यापारियों ने इसका विरोध किया। इसलिए समिति ने कुछ जगह कम कर पांच जगहों के 61 हजार वर्ग फुट जगह के लिए पार्किंग का कॉन्ट्रैक्ट (Parking) दिया है। इसलिए बाजार समिति की आय बढ़ने का दावा समिति ने किया है।

पूना मर्चेंट्स चैंबर के व्यापारियों द्वारा ‘पे एंड पार्किंग’ नीति का विरोध किया गया था। बाजार समिति ने घोषणा की थी कि दुकान के सामने पार्किंग में व्यापारियों से शुल्क नहीं वसूला जाएगा। फिर भी व्यापारियों का विरोध जारी रहा। इसलिए विविध व्यापारी संगठन से बाजार समिति के प्रशासक मधुकांत गरड़ ने चर्चा की। इसके अनुसार सर्विस लेन सहित अन्य  27 जगहों को कम कर सिर्फ पांच स्थानों पर ‘पे एंड पार्क’ योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया।

पार्किंग के टेंडर के अनुसार पहले 32 जगहों का क्षेत्रफल एक लाख 49 हजार 559 वर्ग फुट है इसके लिए 82 लाख में 12 महीने का टेंडर दिया गया था। हालांकि अब पांच जगहों के लिए 81,306 वर्ग फुट जगह के लिए 44 लाख 71 हजार 830 रुपये का ठेका दिया गया है। पद्मरेखा एंटरप्राइजेज को 1 अगस्त 2021 से 31 जुलाई 2022 तक की अवधि के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।

मंडी समिति को 44 लाख 71 हजार 830 रुपये की आय होगी। इसलिए बाजार समिति की आय 22 गुना बढ़ जाएगी। साथ ही बाजार में व्यापारियों के विरोध के चलते भुसार बाजार के पांच जगहों पर ‘पे एंड पार्क’ योजना शुरू की गई है। दुकान के सामने वाहन चालकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

– मधुकांत गरड़, प्रशासक, पुणे कृषि उत्पन्न बाजार समिति