मावल की उम्मीदवारी पर पवार चाचा-भतीजे का सस्पेंस कायम

पिंपरी/पनवेल। संवाददाता – लोकसभा चुनाव के मैदान से पीछे हटने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाईकमान शरद पवार ने मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से अपने पोते व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ की उम्मीदवारी को लेकर संकेत दिए है। इसके बाद जहां पार्थ की उम्मीदवारी कन्फर्म मानी जा रही थी वहीं बुधवार को पवार चाचा- भतीजा दोनों ने ही पार्थ की उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है। शरद पवार ने पिंपरी चिंचवड और अजीत पवार ने पनवेल में कार्यकताओं को संबोधित करने के दौरान पार्थ की उम्मीदवारी अब तक फाइनल नहीं रहने की बात कही है। इसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं में संभ्रम का माहौल कायम है।

शरद पवार ने आज वाकड़ में मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद साधा। इस दौरान एक नेता ने पार्थ पवार को मावल से प्रत्याशी तय करने को लेकर शरद पवार का आभार माना। साथ ही एकजुट होकर उन्हें जिताने का भरोसा दिलाया। इस पर पवार ने तत्काल जवाब देते हुए कहा कि, अभी किसी की उम्मीदवारी घोषित नहीं की गई है। दो- चार दिन में प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे। इसमें पार्टी जिसे भी प्रत्याशी घोषित करेगी उसे जिताने में जुट जाएं। उनके इस बयान ने न केवल सभी को चौंका दिया बल्कि मावल से राष्ट्रवादी के प्रत्याशी को लेकर ‘सस्पेंस’ भी बढ़ा दिया है। ज्ञात हो कि, दो दिन पहले ही उन्होंने एक परिवार से ज्यादा प्रत्याशी न हो इसके लिए माढ़ा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

शरद पवार की भांति पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी अपने पुत्र पार्थ की उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस बढ़ाने वाला बयान देकर कार्यकर्ताओं में संभ्रम कायम रखा है। लोकसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में आज वे मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र में शामिल पनवेल में आये थे। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि, पार्थ की उम्मीदवारी अब तक निश्चित नहीं है। पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी किए जाने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र से जो भी प्रत्याशी तय किया जाए, उसे जिताएं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पनवेल में पार्थ के नहीं बल्कि राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस, शेकापा महागठबंधन के प्रचार के लिए आया हूँ। राज्य की 48 सीटें जीतने के लिए समविचारी पार्टियों को एकसाथ लाने की हमारी कोशिश है। आने वाले दो- तीन दिन में सारी तस्वीरेँ साफ हो जाएगी। बहरहाल दोनों पवार के आज के बयानों से मावल से पार्थ की उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है।