मंडप परमिशन की जांच होगी! 

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  सार्वजनिक गणेशोत्सव के लिए मनपा, पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिए जाने वाली मंडप परमिशन की जांच करने तीनों विभागों के अधिकारियों का समावेश होने वाले स्क्वॉड बनाए गए है। इसलिए बिना परमिशन मंडप लगाने वाले मंडलों के खिलाफ कार्रवाई करना आसान होगा। यह जानकारी मनपा प्रशासन ने दी है।

अस्थायी रूप से मंडप लगाने परमिशन दी जाती है

राज्य सरकार के परिपत्र के अनुसार मनपा सीमा के सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को सार्वजनिक सड़क, फुटपाथ जैसे स्थानों पर अस्थायी रूप से मंडप लगाने परमिशन दी जाती है। इसमें स्थानीय पुलिस स्टेशन व ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा भी परमिशन दी जाती है। नियम के अनुसार दिए जाने वाले परमिशन व मंडप के लिए तैयार की नियमावली की जांच करने जिलाधिकारी ने स्क्वॉड गठित करने के आदेश दिए।

अधिकारियों के नियंत्रण में जांच स्क्वॉड बनाया जाएगा
इस बारे में जानकारी देते हुए मनपा के अतिक्रमण निर्मूलन विभाग प्रमुख माधव जगताप ने बताया कि मनपा के वार्ड ऑफिसेस के वार्ड स्तर अधिकारियों के नियंत्रण में जांच स्क्वॉड बनाया जाएगा। इस स्क्वॉड में वार्ड ऑफिस का एक प्रतिनिधि, स्थानीय पुलिस विभाग का एक प्रतिनिधि व ट्रैफिक पुलिस विभाग का एक प्रतिनिधि शामिल होगा। इस जांच स्क्वॉड से हर वार्ड ऑफिस के अंतर्गत कौन से मंडल द्वारा मंडप, बॉक्स कमान या रनिंग मंडप गैरकानूनी पद्धति से बनाया है। मंडलों को दी गई परमिशन सामने की ओर लगाई है या नहीं। इसके साथ कानूनी बातों पर अमल किया जा रहा है या नहीं। इसकी भी जांच की जाएगी। इस जांच में कोई भी गैरकानूनी मंडप, बॉक्स कमान या रनिंग मंडप लगाए दिखाई देने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।