पवना, मुलशी बांध फिर हुए ओवरफ्लो

पिंपरी। संवाददाता : एक लंबे ब्रेक के बाद बरसात ने बीती शाम से फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पिंपरी चिंचवड़ शहर को जलापूर्ति करनेवाले पवना बांध दूसरी बार ओवरफ्लो हो गया है। बुधवार को पवना बांध से 12 हजार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पवना बांध क्षेत्र में गत 24 घन्टे में 106 मिमी बारिश दर्ज हुई है। वहीं मुलशी बांध से 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।सिंचाई विभाग और पिंपरी चिंचवड़ मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग ने नदी किनारे रहनेवालों को अलर्ट जारी किया है।
बांध क्षेत्र में गत दो दिन से लगातार बारिश जारी है। पवना बांध शतप्रतिशत भर गया है, बारिश का जोर कायम रहने से बांध में से 12 हजार 600 क्यूसेक पानी पवना नदी में छोड़ा जा रहा है। इस साल अब तक के मौसम में 3337 मिमी बारिश दर्ज हुई है जबकि गत साल 3179 मिमी बारिश हुई थी। नदी में पानी छोड़ने की शुरुआत किये जाने से सिंचाई विभाग ने नदी किनारे के गांवों, झुग्गी बस्तियों के रहवासियों को अलर्ट जारी किया गया है। मुलशी बांध भी ओवरफ्लो हो गया है यहां से नदी में 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।