रिलॉंचिंग से पहले ही गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया पतंजलि का ‘किंभो’

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी
व्हाट्सएप के मुकाबले देशी मैसेजिंग ऐप लाने की तैयारियों में जुटी योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को झटका लगा है। पतंजलि के मैसेजिंग ऐप ‘किंभो’ को गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया। यह तब हुआ है जब पतंजलि 27 अगस्त को इस ऐप के रिलॉंचिंग की तैयारियों में जुटी है। किंभो’ के बीटा ट्रायल वर्जन को बुधवार को ही प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया था।
पतंजलि आयुर्वेद ने आरोप लगाया है कि यह स्वदेशी कंपनी के खिलाफ विदेशी कंपनियों की साजिश है। कंपनी ने कहा है कि ऐप की जल्द ही वापसी होगी।पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने एक ट्वीट में कहा है, ‘पतंजलि का किंभो ऐप विदेशी कंपनियों के षडयंत्र का शिकार हुआ है। असुविधा के लिए खेद है। जल्द ही इस ऐप की वापसी होगी।’ गूगल ने बिना कोई कारण बताए किंभो ऐप के ट्रायल वर्जन को हटा दिया है। गूगल के साथ बातचीत जारी है और यह जानने की कोशिश जा रही है कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आखिर क्यों हटाया गया।
[amazon_link asins=’B01MUUPL3Y’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3f8ea48a-a231-11e8-ad35-6f0aa68c3416′]
पतंजलि आयुर्वेद ने किंभो के ट्रायल वर्जन को बुधवार को डाउनलोड्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाला था।कंपनी ने कहा है कि वह खामियों को दूर करने के बाद 27 अगस्त को किंभो ऐप को अधिकारिक रूप से लॉन्च करेगी। इससे पहले पतंजलि ने 31 मई को किंभो ऐप लॉन्च करने के एक दिन बाद ही इसे गूगलऔर एप्पल के ऐप स्टोर से हटा लिया था। तब पतंजलि ने कहा था कि इसे केवल एक दिन के लिए लॉन्च किया गया है। उस समय कई टेक्निकल एक्सपर्ट ने बताया था कि इस ऐप में सिक्योरिटी से जुड़ी कई खामियां हैं। ज्ञात हो कि पतंजलि किंभो ऐप को व्हाट्सएप के प्रतिस्पर्धी के रूप में पेश कर रही है।