स्वदेशी सिम के बाद पतंजलि का स्वदेशी ऐप; करेगा व्हाट्सएप से मुकाबला

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

योगगुरू बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के बीएसएनएल के साथ मिलकर ‘पतंजलि-बीएसएनएल स्वदेशी समृद्धि सिम’ पेश करने के बाद अब एक स्वदेशी मैसेजिंग एप लॉन्च किया है। व्हाट्सएप (WhatsApp) को टक्कर देने के लिए किंभो (Kimbho) नाम से मैसेजिंग एप लॉन्च किया है। इस एप की टैगलाइन है ‘अब भारत बोलेगा।’

पतंजलि-बीएसएनएल सिम को अभी केवल पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही लॉन्च किया गया है। आने वाले समय में इसे आम लोगों के लिए भी पेश किया जा सकता है। सिम के बाद अब पतंजलि ने किंभो ऐप पेश किया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे व्हाट्सएप को टक्कर मिलेगी, ऐसा माना जा रहा है। हालिया लॉन्च हुए ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’ को पूरी तरह से तरह लॉन्च करने के बाद इस सिम के जरिये पतंजलि के प्रोडक्ट पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

पतंजलि-बीएसएनएल स्वदेशी समृद्धि सिम का पहला प्लान 144 रुपये का है। इसमें यूजर को 30 दिन के लिए 60 GB डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा पतंजलि-बीएसएनएल सिम में 792 और 1584 रुपये का प्लान भी पेश किया गया है। 792 रुपये वाले प्लान की वेलिडिटी 6 महीने और 1584 रुपये वाले प्लान की वेलिडिटी 12 महीने है।