पतंजलि ने लॉन्‍च किया सबसे सस्ता दूध?

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – चावल, आटा, तेल के बाद अब बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने दूध लॉन्च किया है। यह दूध अमूल और मदर डेयरी के मुकाबले 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता टोंड दूध है। बता दें कि इससे पहले पतंजलि उत्‍तराखंड, दिल्‍ली-एनसीआर, जयपुर, महाराष्‍ट्र में गाय के दूध की बिक्री कर रही थी। पतंजलि टोंड दूध की कीमत 40 रुपए प्रति लीटर है, जो अमूल और मदर डेयरी जैसी कंपनियों की तुलना में 4 रुपए लीटर सस्‍ता है। बता दें कि अमूल और मदर डेयरी ने हाल ही में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

बाबा रामदेव ने टोंड दूध को पेश करते हुए बताया कि पतंजलि ने डेयरी एवं अन्‍य फ्रेश प्रोडक्‍ट्स के क्षेत्र में सितंबर 2018 में कदम रखा था। कंपनी नए दूध के प्रचार प्रसार पर खर्च नहीं बढ़ा रही है इसीलिए ये दूध अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ता है। रामदेव ने बताया कि इस दूध की ख़ास बात ये होगी कि इसका ट्रेटा पैक 6 महीने तक खराब नहीं होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बहुत गाढ़ा है। टोंड दूध पीने के आदी लोग इसमें 50% पानी मिलाकर पी सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग पतंजलि दूध का टेट्रा पैक यात्रा के दौरान भी अपने साथ ले जा सकते हैं। इसका भाव 60 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही पतंजलि आयुर्वेद ने एक नया उत्‍पाद काऊ टेबल बटर को भी पेश किया है। यह दूसरी कंपनियों से 4 रुपए महंगा है क्योंकि यह गाय का शुद्ध मक्खन है।

रामदेव ने बताया कि पतंजलि के मेन प्लांट्स महाराष्ट्र के नेवासा, उत्तर प्रदेश मेरठ और हाथरस जबकि जयपुर में दो प्लांट्स हैं। पतंजलि का सारा मक्खन नेवासा में बनता है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन होता है।