पतंजलि ग्रुप डूबने की कगार जारी , कंपनी ने घाटे से उबरने के लिए दिया 50% तक का छूट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – बाबा रामदेव आज अपने योगा के लिए कम और पतंजलि के उत्पादों के लिए अधिक पहचाने जाते है । विदेशी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही पतंजलि ने अपने उत्पादों पर भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. इसके पीछे उद्देश्य उत्पादों की बिक्री बढ़ाना है । पतंजलि की इस खास पेशकश के अनुसार Buy 3 Get 3 और फ़ूड कैटोगरी के खुस खास उत्पादों पर 50 फीसदी तक की छूट जैसे ऑफर दिए है ।

इन उत्पादों पर मिल रहा है कैशबैक और डिस्काउंट

फ़ूड कैटोगरी के तहत जूस, आटा, तेल, ओट्स और रेडी टू इट्स फूड्स आते है। इसके आलावा शैंपू, फेसवॉश जैसे उत्पाद शामिल है ।

पीछे दो वर्षो से गिर रहा है कंपनी कंपनी का सेल

पतंजलि पिछले दो साल से घटने सेल के कारण नुक्सान में जा रही है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को स्टॉक्स और एक्सपायर्ड प्रोडक्ट इन्वेंटरी का भी सामना करना पड़ा था । पतंजलि ने वित्त वर्ष 2017 की तुलना में वित्त वर्ष 2018 में 10% कम कमाई दर्ज की थी ।

जल्द सुधर जायंगे हालात : आचार्य बालकृष्ण

पतंजलिके एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि कंपनी सुस्ती के दौर से गुजर रही है और उसकी ग्रोथ बहुत धीमी है । उनका कहना है कि ग्रामीण इलाकों में स्लोडाउन के कारण बिक्री में गिरावट आई है । उनका मानना है कि यह जल्द ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हर्बल और नेचुरल प्रोडक्ट की मांग लगातार बढ़ रही है और जल्द ही इसकी खपत और बढ़ेगी।