चुनाव लड़ने का जूनून ! 97 साल की महिला इस शहर में उतरी चुनाव मैदान में, खुद प्रचार का मोर्चा संभाल रही 

सीकर (राजस्थान), 16 जनवरी : चुनाव लड़ने का जूनून क्या होता है ये आपको मालूम होगा। लेकिन ये खबर पढ़कर आप जरूर चौंक जाएंगे। राजस्थान के सीकर में चुनाव होना है. इस चुनाव में एक 97 साल की महिला भी चुनाव लड़ रही है. वह खुद से अपने पक्ष में प्रचार कर रही है. इस उम्मीदार की इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है.

97 की बुजुर्ग महिला विद्या देवी पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरी है. सीकर के नीमका थाना क्षेत्र में होने वाले सरपंच चुनाव के लिए वह एक उम्मीदार के रूप से जोर शोर से प्रचार कर रही है.

विद्या देवी के पति मेजर शिवराम सिंह भी 55 साल पहले निर्विरोध गांव के सरपंच चुने गए थे. अब सामान्य महिला आरक्षित सीट होने की वजह से विद्या देवी उसी सीट से अपना भाग्य आजमा रही है.

इनके पति मोंटू सीकर में वार्ड नंबर 25 से जिला पार्षद है. यह पहला मामला है जब राजस्थान की कोई महिला इस उम्र में चुनाव लड़ रही हो. वह खुद गांव में घूमकर लोगों से वोट मांग रही है. उनका सीधा मुकाबला सुमन देवी से है जो मौजूदा सरपंच है. इस क्षेत्र में 11 वार्ड है जिनमे से 9 में निर्विरोध सरपंच चुने गए है जबकि बाकी सीटों पर चुनाव होगा।