यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब आप ट्रेन में कर सकेंगे शॉपिंग

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – रेल मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है। अब आप सफ़र के दौरान ब्यूटी प्रोडक्ट, घरेलू जरूरत का सामान, फिटनेस प्रोडक्ट के साथ-साथ कई प्रकार के उत्पाद खरीद सकेंगे। भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सामान बेचने का ठेका एक कंपनी को दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  2 सेल्समेन कंपनी की आईडी (आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट) और यूनिफॉर्म में शॉपिंग कार्ट लेकर चलेंगे। ये एक तरह का चलता-फिरता शोरूम होगा।

भारतीय रेलवे इस सेवा को 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू करने वाला है। सबसे पहले इसे पश्चिम रेलवे की ट्रेनों में लागू किया जाएगा। जनवरी 2019 से ये सेवा शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 3 ट्रेनों से शुरूआत होगी, जिसमें मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है। ये सेल्समैन कैश के अलावा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट लेंगे।

इतने में दिया गया ठेका

इसके लिए पश्चिम रेलवे ने एचबीएन प्राइवेट कंपनी को 5 साल के लिए 3.66 करोड़ रुपए में ठेका दिया है। यही कंपनी ट्रेन में सामान बेचेगी। हालांकि कंपनी गुटखा, तंबाखू, सिगरेट जैसे प्रोडक्ट नहीं बेच पाएगी। अगर कोई यात्री सामान की जानकारी चाहता है तो उसे कैटलॉग भी दिया जाएगा। ये सेल्समैन सुबह 8 बजे से रात 9 बजे के बीच ही सामान बेच पाएंगे। सभी 16 ट्रेन में ये सेवा 8 चरण में शुरू होगी।

बता दें कि रेलवे लगातार यात्री सुविधाओं में इजाफा कर रहा है। हाल ही में पश्चिम रेलवे ने एलान किया था कि वो टीटीई को हैंड हेल्ड डिवाइस देगा। इसके जरिए चलती ट्रेन में सीटों की स्थिति लगातार अपडेट होगी। जिससे आगे यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट बुकिंग में आसानी होगी।