पश्चिम और सेंट्रल रेलवे के उपनगरीय स्टेशनों में यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई, हुआ उद्घाटन

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी द्वारा पश्चिम रेलवे के उपनगरीय स्टेशनों पर 8 नए ओवरब्रिज का लोकार्पण किया. गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्मित पुलों और सेंट्रल रेलवे के स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का लोकार्पण वीडियो लिंक द्वारा किया गया. इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के माननीय वस्त्र उद्योग, मत्स्य एवं बंदरगाह मंत्री असलम शेख तथा उद्योग एवं खनन, पर्यटन, फलोत्पादन, खेल एवं युवा कल्याण, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री आदिति तटकरे सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. इसके अलावा कार्यक्रम में सांसद अरविन्द सावंत एवं मनोज कोटक, विधायक राहुल नार्वेकर, मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल, मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक आर. एस. खुराना और पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक वी. के. त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.  पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र भाकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे द्वारा इन 8 पैदल ऊपरी पुलों को, पटरियों पर क्रॉसिंग के कारण यात्रियों की सुरक्षा खतरे में रहने वाले स्थानों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए निर्मित किया गया है. नालासोपारा, अंधेरी, मुंबई सेंट्रल, ग्रांट रोड, जोगेश्वरी, गोरेगाँव और बांद्रा उपनगरीय स्टेशनों पर कुल 8 नये पैदल ऊपरी पुल बनाए गए हैं. इनमें अंधेरी स्टेशन पर दो, मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर एक, जोगेश्वरी में ओवरब्रिज का विस्तार, गोरेगाँव स्टेशन पर एक तथा बांद्रा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर बनाए गए हैं.  उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014-15 से वर्ष 2018-19 तक चार वर्षों में पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई उपनगरीय खंड पर 63 पैदल ऊपरी पुलों का निर्माण किया गया तथा चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 19 पैदल ऊपरी पुलों का निर्माण किया गया है.